20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI सीरीज से पहले पत्नी रिवाब के साथ आशापुरा माता के मंदिर पहुंचे रविंद्र जडेजा, देखें तस्वीरें

Ravindra Jadeja Wife Rivaba: रविंद्र जडेजा जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे. इससे पहले जडेजा ने बुधवार को अपनी पत्नी के साथ अपनी कुलदेवी आशापुरा माता के मंदिर पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की हैं.

Ravindra Jadeja With Wife Rivaba Ashapura Temple: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ब्रेक पर हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जडेजा टीम के अन्य सदस्यों के साथ कुछ दिन में रवाना होंगे. इससे पहले जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ कच्छ के आशापुरा माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.

आशापुरा माता से आशीर्वाद लेने पहुंचे रवींद्र जडेजा

दरअसल, रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें कच्छ के आशापुरा माता मंदिर की हैं. क्रिकेटर जडेजा राजपूत हैं और उनकी कुलदेवी आशापुरा माता है. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रवाना होने से पहले वह मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान रिवाबा लाल साड़ी में तो रविंद्र जडेजा पिंक रंग कि टीशर्ट और सर पर लाल रंग की ओढ़नी पहने नजर आए. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी इस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरा भरोसा, मेरी स्ट्रेंथ और मेरा विश्वास.’ बता दें कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा राजनीति में है, वह बीजेपी की विधायक है. जडेजा इससे पहले भी कई मौकों पर मंदिर जा चुके हैं. 


जब रिवाबा ने छुए थे जडेजा के पैर

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा और रिवाबा की जोड़ी काफी चर्चित है. आईपीएल 2023 फाइनल के बाद दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए था. दरअसल, एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल खिताब जीता था, जडेजा भी इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. जब जीत का जश्न मना रहे जडेजा ग्राउंड पर थे, तब रिवाबा उनसे मिलने ग्राउंड पर आईं. उन्होंने आते ही अपने पति रविंद्र जडेजा के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

जडेजा का शानदार रिकॉर्ड

गौरतलब है कि जडेजा ने भारत के लिए अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2706 रन बनाए हैं. जडेजा ने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे 268 विकेट भी ले चुके हैं. जडेजा ने भारत के लिए 174 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 2526 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने वनडे में 191 वकेट लिए हैं. 

Also Read: Pasoori गाने का रिमेक सुन भड़के शोएब अख्तर, सोशल मीडिया पर रिएक्शन हुआ वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें