RCB स्टार ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दमदार शतक, 99 गेंद पर जड़े 102 रन

Vijay Hazare Trophy: भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार शतक जड़ा है. उनके शतक के दम पर कर्नाटक ने बड़ौदा को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. आईपीएल के अगले सिजन में पडिक्कल आरसीबी के लिए खेलेंगे.

By AmleshNandan Sinha | January 11, 2025 6:21 PM
an image

Vijay Hazare Trophy: देवदत्त पडिक्कल के शतक के दम पर कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. सलामी बल्लेबाज पडिक्कल ने 99 गेंद पर 102 रनों की शानदार पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 30 के स्कोर पर कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया. इसके बाद पडिक्कल ने अनीश के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की, जो बेमिसाल रही. दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक ने 282 रनों का स्कोर बनाया.

31 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे पडिक्कल

2025 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने पडिक्कल ने शानदार खेल दिखाया और अपनी पारी में 15 चौके और 2 छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिज पर आए पडिक्कल ने 31 ओवर तक एक छोर को थामे रखा. पडिक्कल और अनीश के अलावा समारन रविचंद्रन और कृष्णन ने टीम के लिए 28-28 जोड़े. कर्नाटक ने बड़ौदा को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया.

यह भी पढ़ें…

1 ओवर में 6 चौके लगाकर एन जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, देखें वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, बल्ले से फिर मचाया धमाल

276 के स्कोर पर बड़ौदा की टीम ढेर

एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत के शतक के बावजूद 5 रन पीछे रह गई. रावत ने 126 गेंद में 104 रनों की समझदारी भरी पारी खेली. वह 47वें ओवर में आउट हुए, जबकि दूसरे छोर से बल्लेबाज पवेलियन की ओर जाते रहे. अतित शेठ ने भी 56 रनों की बहादुरी वाली पारी खेली. कर्नाटक के गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट चटकाए और टीम को एक गेंद शेष रहते 276 के स्कोर पर ढेर कर दिया.

पंजाब को हराकर महाराष्ट्र सेमीफाइनल में

एक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने पंजाब को हराया. महाराष्ट्र की ओर से अर्शिन कुलकर्णी ने शतक जड़ा और टीम को 276 रन का लक्ष्य रखने में मदद की. बाद में गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और 44.4 ओवर में पंजाब को 205 के स्कोर पर ढेर कर दिया. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 49 रन अर्शदीप सिंह ने बनाए. अनमोलप्रीत सिंह ने भी टीम के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन ये स्कोर नाकाफी साबित हुए.

Exit mobile version