IND vs ENG: युवा सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी, रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के स्टार की जमकर की तारीफ
IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ फिर दोहरा शतक जड़ दिया. इसकी मदद से भारत ने तीसरे टेस्ट में मेहमान टीम को हरा दिया. रवि शास्त्री ने जायसवाल की जमकर तारीफ की.
IND vs ENG: भारत ने रविवार को राजकोट में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की धज्जियां उड़ा दी. भारत ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में अंग्रेजों को 434 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है. पूरे मैच में सबसे बड़ा आकर्षण युवा यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक था. उन्होंने नाबाद 214 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. उनकी बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान था. उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर चौके और छक्के जड़े. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री भी उनकी बल्लेबाजी के कायल हो गए. शास्त्री ने इस युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की.
पहली पारी में सस्ते में आउट हुए थे जायसवाल
पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे यशस्वी जायसवाल ले दूसरी पारी में जमकर बल्लेबाजी की. इस सीरीज में यह जायसवाल को दूसरा दोहरा शतक है. उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी दोहरा शतक जड़ा था. सीरीज में 545 रन बनाकर वह टॉप स्कोरर हैं. दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. 104 रन के स्कोर पर तीसरे दिन जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन चौथे दिन उन्होंने क्रीज पर वापसी की और दोहरा शतक जड़ दिया.
रवि शास्त्री ने कही यह बात
रवि शास्त्री ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह से (यशस्वी) जयसवाल ने आज कदम बढ़ाया है, उससे प्रभावित हूं. न केवल बल्ले से, बल्कि मैदान पर क्षेत्ररक्षण में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. मुझे लगता है कि आगे बढ़ते हुए वह गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं. जायसवाल मुझे युवा तेंदुलकर की याद दिलाते हैं. वह हर समय व्यस्त रहते हैं.’
जायसवाल ने बनाए 214 रन
214 रनों की अपनी पारी में जायसवाल ने 14 चौके और 12 छक्के लगाए. उनका भरपूर साथ डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने दिया, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़ा. दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग में 122 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 434 रन से जीत लिया.
रनों के मामले में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत
रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. इससे पहले 2021 में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया था. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट चटकाए. उन्होंने 12.4 ओवर में केवल 41 रन दिए. सीरीज में इंग्लैंड की ओर से यह अब तक की सबसे खराब बल्लेबाजी थी. 10वें नंबर के मार्क वुड को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं पार कर सका. उसी पिच पर, भारत ने अपनी दो पारियों में 445 और 430 रन बनाए. चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.