बीसीसीआई ने की लोकपाल की नियुक्ति, जानें कौन हैं सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस जिन्हें मिली जिम्मेदारी 

BCCI Ombudsman: बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा को लोकपाल की के रूप में नियुक्त किया है. वे इसके साथ ही नैतिक अधिकारी के रूप में भी काम करेंगे. Justice Arun Mishra BCCI Ombudsman and Ethics Officer.

By Anant Narayan Shukla | January 17, 2025 8:17 AM
an image

BCCI Ombudsman: बीसीसीआई में इस समय नियुक्तियों का दौर चलता दिख रहा है. पहले सचिव के रूप में देवाजीत सैकिया को नियुक्त किया गया. उनके साथ ही कोषाध्यक्ष के रूप में प्रभतेज सिंह भाटिया को कमान सौंपी गई.  बैटिंग कोच के रूप में सितांशु कोटक को नियुक्त किया गया. अब शीर्ष भारतीय क्रिकेट नियंता BCCI ने लोकपाल के रूप में जस्टिस अरुण मिश्रा की नियुक्ति की गई है. रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा को लोकपाल के साथ ही नैतिक अधिकारी के रूप में काम करेंगे. Justice Arun Mishra BCCI Ombudsman and Ethics Officer.

जस्टिस अरुण मिश्रा का न्यायाधीश के रूप में काफी अनुभव रहा है. वे 1989 और 1995 में रिकॉर्ड मतों से बार काउंसिल एमपी में चुने गए थे. इसके बाद 1998-99 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सबसे युवा भी अध्यक्ष चुने गए थे. 25 अक्टूबर 1999 को उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 26 नवंबर 2010 को उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. अरुण मिश्रा को 14 दिसंबर 2012 को कलकत्ता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया. 7 जुलाई 2014 से 2 सितंबर 2020 तक जस्टिस मिश्रा सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे. उनकी अंतिम नियुक्ति राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष के रूप में की गई थी. 1 जून 2024 से 2 जून 2021 तक उन्होंने अपनी सेवाएं दीं. अब उन्हें बीसीसीआई के लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. 

सचिव, कोषाध्यक्ष और बैटिंग कोच की नियुक्तियों का दौर चला

जय शाह ने पिछले साल 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था. जिसके बाद उनका पद खाली हो गया था, जिस पर रविवार को पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर देवजीत सैकिया को विशेष आम बैठक (एसजीएम) के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. इसके साथ ही प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कोषाध्यक्ष चुना गया. 

देवजीत सैकिया एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1990-91 सत्र में असम का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने चार मैचों में 53 रन बनाए थे. वे क्रिकेट प्रशासन में अनुभव रखते हैं, वे बीसीसीआई के संयुक्त सचिव और असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सचिव भी रह चुके हैं. बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पद पर चुने जाने के बाद, वे बीसीसीआई के कार्यवाहक अंतरिम सचिव थे.

सितांशु कोटक को गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज और अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया. सौराष्ट्र के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले 18 जनवरी से मुख्य कोच गौतम गंभीर के सहयोगी स्टाफ से जुड़ेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक कोटक की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पूरी संभावना है कि वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई होगा तैयार

बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने सारे खाली पद को भरता हुआ दिख रहा है. पाकिस्तान में होने वाले ‘मिनी विश्वकप’ से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय और उसके बाद 3 एकदिवसीय मैच खेलना है. 22 जनवरी से शुरू होने वाली इस शृंखला के लिए शीर्ष तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई है. बीसीसीआई ने बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.

पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता में होगी. दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 25 और 28 जनवरी को चेन्नई और राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

सख्त हुआ बीसीसीआई, सुपरस्टार कल्चर पर नकेल और टीम भावना को बढ़ाने के लिए जारी किया 10 सूत्री नीति

सितांशु कोटक की नियुक्ति के पीछे गौतम गंभीर का हाथ, BCCI से की थी बल्लेबाजी कोच की डिमांड

Exit mobile version