रिकी पोंटिंग की शराब एयरपोर्ट पर अटकी, भारत सरकार के हैवी टैक्स ने किया बुरा हाल!
Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने 2020 में अपने वाइन ब्रांड को लांच किया था. 2023 में उन्होंने इसे भारत में एयरपोर्ट पर ही ड्यूटी फ्री में लांच किया. लेकिन उन्हें टैक्स के कारण इसे भारतीय बाजार में पूरी तरह उतारने में समस्या आ रही है.
Ponting Wines: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत में अपने सिग्नेचर वाइन ब्रांड के उत्पादों को वितरित करने की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की है. 2023 में “पोंटिंग वाइन” ने दिल्ली ड्यूटी फ्री के रास्ते भारतीय बाजार में प्रवेश किया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिकों, GMR समूह के साथ उनके जुड़ाव की वजह से उन्हें अपना प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतारने में मदद मिली है. हालांकि, पोंटिंग ने खुलासा किया है कि कर जटिलताओं के कारण उन्हें दिल्ली ड्यूटी फ्री के अलावा भारतीय बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो रहा है.
पोटिंग ने द हॉवी गेम्स पॉडकास्ट पर कहा, “हम धीरे-धीरे भारतीय बाजार में प्रवेश कर रहे हैं. भारत में वितरण वास्तव में काफी जटिल है, क्योंकि हर चीज पर बहुत सारे कर और शुल्क हैं. दिल्ली के लोगों के साथ मेरे जुड़ाव के कारण हम ड्यूटी फ्री में हैं. दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक (जीएमआर) दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मालिक हैं. इसलिए, हम वहां हवाई अड्डे पर हैं.” पोंटिंग के सिग्नेचर लेबल के उत्पादों का वितरण ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्थित कैलाब्रिया फैमिली वाइन द्वारा किया जाता है.
भारत में इंपोर्टेड विदेशी शराब पर अलग-अलग तरह के टैक्स लगते हैं. इनमें जीएसटी, एक्साइज ड्यूटी, वैट, और उत्पाद शुल्क शामिल हैं. शराब पर लगने वाले टैक्स की वजह से ही इसकी कीमतों में 67-80% की बढ़ोत्तरी हो जाती है. टैक्स की समस्या पर बात करते हुए पोटिंग ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में शराब की 10 डॉलर की बोतल भारत के एक रेस्तरां में 120 डॉलर की है. इसलिए, हम अपने उत्पादों के साथ जो कर रहे हैं उसका मूल्य कम नहीं करना चाहते.”
2020 में, पोंटिंग और उनकी पत्नी रियाना ने क्रिकेटर के “पोंटिंग वाइन” लेबल को लॉन्च किया था. इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कार विजेता वाइनमेकर बेन रिग्स के साथ मिलकर इसे बाजार में उतारा था. लेबल को चार वाइन के साथ लॉन्च किया गया था, जिनमें से प्रत्येक पोंटिंग के जीवन और क्रिकेट करियर को दर्शाती है.
हालांकि, 50 वर्षीय इस खिलाड़ी ने भारत में “पोंटिंग वाइन्स” शाखा के विस्तार की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, “हमें उस बाजार में उतरने के लिए विशेष उत्पाद बनाने होंगे. इसलिए, बहुत सारी चुनौतियाँ हैं. लेकिन हम वहां (इंडियन मार्केट में) प्रवेश करेंगे क्योंकि वहाँ बहुत बड़ा अवसर है.”
आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने फाइनल की भी घोषणा कर दी. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेंगी. पोटिंग का भारत से काफी लंबे समय तक आईपीएल के माध्यम से जुड़ाव रहा है. लगभग 7 साल तक वे दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे. हालांकि इस साल उन्हें पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, पैट कमिंस नहीं अब ये खिलाड़ी बनेंगे कप्तान!
ओडीआई में भारत के आगे पस्त हैं अंग्रेज बल्लेबाज, टॉप फाइव में एक भी नहीं, धोनी-युवी हैं टॉप पर