Rinku Singh: मिर्जापुर के ‘कालीन भैया’ से मिले KKR स्टार रिंकू सिंह, देखें वायरल फोटो

Rinku Singh: KKR के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने हाल ही में एक्टर पंकज त्रिपाठी से मुलाकात की. रिंकू ने पंकज त्रिपाठी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | June 18, 2023 7:58 PM

Rinku Singh Meets Pankaj Tripathi Photo: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते खूब चर्चा में रहे थे. आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को एतिहासिक जीत दिलाकर रिंकू सिंह रातों रात सुपरस्टार बन गए. रिंकू ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें अब टीम इंडिया में जगह मिलने की भी उम्मीद है. इसी बीच रिंकू ने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के कालीन भैया से मुलाकात की. वे लखनऊ में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी से मिले.

रिंकू सिंह ने पंकज त्रिपाठी से की मुलाकात

दरअसल, रिंकू सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रहे हैं. रिंकू ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सावधान ग्रेट कालानी भैया मुझे जानते हैं’. बता दें एक्टर पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ काफी पसंद की गई थी. इसमें उनके किरदार का नाम कालीन भैया था. रिंकू और पंकज त्रिपाठी की इस फोटो पर कई दिलचस्प कमेंट देखने को मिले. रिंकू के कुछ फैंस ने कमेंट में लिखा कि पूछकर बताएं, ‘मिर्जापुर 3 कब रिलीज होगी’. वहीं कुछ फैंस ने पंकज त्रिपाठी की पुराने तस्वीरें शेयर की हैं.


रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में किया था कमाल का प्रदर्शन

आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. रिंकू ने 14 मैचों में 474 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा था. इस सीजन से पहले उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. रिंकू ने 2022 में 7 मैच खेले थे. 2020 में महज एक मैच खेला था. वहीं 2019 में 5 मैचों में खेलने का मौका मिला था. रिंकू ने आईपीएल में 2018 में डेब्यू किया था. उन्हें डेब्यू सीजन में 4 मैच खेले थे. रिंकू के लिए 2023 का सीजन यादगार रहा. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई थी.

Also Read: Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Next Article

Exit mobile version