सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिंकू सिंह ने दिखाया अपना जलवा, 34 गेंदों में रच दिया इतिहास

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिंकू सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन लक्ष्य तक पहुंचाया. आईपीएल के दौरान भी रिंकू ये कारनामा कर चुके हैं.

By Vaibhaw Vikram | October 23, 2023 12:10 PM

विश्व कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमें टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई के द्वारा आयोजित ‘सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ में कई नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  खेले जा रहे मुकाबले में यदि कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करत है तो टीम इंडिया में जगह मिलना उस खिलाड़ी के लिए काफी आसान हो जाता है. खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट जगत के कई बड़े चहरो ने भाग लिया है और अपने खेल से सभी को आश्चर्यचकित भी कर दे रहे हैं. आईपीएल में केकेआर के तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह भी इस  टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.  हाल ही में नागालैंड के खिलाफ रिंकू सिंह ने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

34 गेंदों में जड़ा शानदार अर्धशतक

भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह  घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के तरफ से खेलते हैं. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने धागा खोल दिया. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने नागालैंड की टीम के गेंदबाजों की बेदम पिटाई की है. इस मैच में रिंकू सिंह ने 58 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली है और अपनी टीम को एक मजबूत लक्ष्य की ओर भेज दिया. नागालैंड के खिलाफ खेलते हुए रिंकू सिंह ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली. रिंकू के मैदान पर आने से पहले उत्तर प्रदेश टीम के 88 रनों पर तीन विकेट गिर चुके थे. पारी को संभालते हुए रिंकू ने टीम को बेहतरीन लय में पहुंचा दिया.

टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह का नाम आईपीएल 2022 में सभी की जबान पर आया. आईपीएल 2022 में रिंकू ने बैगलोर के खिलाफ बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की थी. इसके बाद इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2023 में सभी को आकर्षित कर लिया था, चयनकर्ताओं ने आईपीएल के इसी प्रदर्शन को ध्यान मे रखते हुए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी मौका दिया गया था. उन्होंने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी. इसके बाद इन्हें एशियन गेम्स में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version