सिडनी में नए साल का जश्न, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के साथ क्रूज पर सेलीब्रेशन करते नजर आए साथी खिलाड़ी 

New Year Celebration: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. 2024 का आखिरी मैच 30 दिसंबर को समाप्त हो गया. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी 2025 के न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए सिडनी पहुंच गए. इसी मौके पर ऋषभ पंत और शुभमन गिल के साथ अन्य खिलाड़ी क्रूज पर सेलीब्रेट करते नजर आए.

By Anant Narayan Shukla | January 1, 2025 7:43 AM

New Year Celebration: भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. पांच मैचों की सीरीज में चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से पीछे है. इस सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर से सिडनी में खेला जाएगा. इससे पहले 2024 की आखिरी रात टीम इंडिया के खिलाड़ी नए साल का स्वागत मनाते देखे गए. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें क्रूज पर ऋषभ पंत के साथ मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे. 

30 दिसंबर को टीम इंडिया का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में समाप्त हुआ. इसके साथ साल का आखिरी मैच भी समाप्त हो गया. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी नए साल का जश्न मनाते देखे गए. क्रूज पर मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, सरफराज खान और शुभमन गिल पार्टी करते दिखे. सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सिडनी में गहरे पानी में क्रूज पर मौजूद पांचों खिलाड़ी न्यू ईयर सेलीब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बोला – ‘थैंक्यू…’, रिटायरमेंट की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

शुभमन गिल इस सीरीज में अब तक दो मैच खेल पाए हैं. पहले टेस्ट मैच में वे चोट के कारण बाहर रहे थे, जबकि चौथे टेस्ट में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था. शुभमन दो मैचों में 60 रन बना पाए थे. जबकि पहले दो टेस्ट मैच में मौका मिलने के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और दो मैचों में केवल 5 विकेट ले पाए. वहीं सरफराज खान को इस सीरीज के किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि इन सभी में सबसे सफल मोहम्मद सिराज रहे हैं, जिन्होंने अपने आक्रामक खेल से ऑस्ट्रेलियाई टीम में खलबली मचा दी है. उन्होंने चार मैचों में 16 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी से विशेष कमाल नहीं कर पाए हैं. मध्यक्रम में टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें रहीं हैं, लेकिन अपनी विकेट फेंक बल्लेबाजी के कारण वे लगातार नाकाम रहे हैं. चार मैचों में उन्होंने केवल 154 रन बनाए हैं, जो उनके जैसे बैट्समैन के लिए बहुत कम हैं.  

भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट मैच में संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन आखिरी दिन टीम इंडिया को 184 रनों से मात खानी पड़ी. इस सीरीज में भारतीय टीम ने कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में पहला मैच 295 रनों से जीता, जिसमें टीम इंडिया ने घातक गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह पस्त कर दिया था. एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से मात दी. जबकि ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. अब भारतीय टीम इस सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 दिसंबर से खेलेगी. टीम इंडिया को अपनी विश्व टेस्ट फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में आवश्यक जीत दर्ज करनी पड़ेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार 5 बजे शुरू होगा.   

यह भी पढ़ें: 17 साल के इस बल्लेबाज ने 117 गेंद पर 181 रन जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जायसवाल को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें: 13 साल के स्टार वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया गदर, 42 गेंद पर जड़े 71 रन

Next Article

Exit mobile version