Rishabh Pant को मिल सकती है NCA से मंजूरी, इस पूर्व खिलाड़ी को है पूरा विश्वास

Rishabh Pant की वापसी को लेकर गांगुली का बयान सामने आया है. गांगुली ने जोर देते हुए कहा कि पंत की वापसी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कप्तान के रूप में हो सकती है.

By Vaibhaw Vikram | March 4, 2024 10:45 AM

Rishabh Pant comeback: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Rishabh Pant) बीते एक साल से अपनी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट के कारण पंत पिछले साल  आईपीएल 2023 जा मुकबला भी नहीं खेल सके थे. मगर वह अब पूरी तरह से ठीक नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर सौरव गांगुली का एक दिलचस्प बयान सामने आ रहा है. गांगुली ने जोर देते हुए कहा कि पंत की वापसी दिल्ली कैपिटल्स की टीम मेन कप्तान के रूप में हो सकती है. जिसे लेकर दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह से सतर्क है. दिल्ली कैपिटल्स टीम में वापसी से पहले पंत को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देना होगा. यदि वह यह टेस्ट पास कर पाते हैं तो उन्हें टीम में जगह मिलेगी. जिसे लेकर पंत काफी मेहनत भी कर रहे हैं. पंत नेट्स पर काफी पसीना भी बहा रहे हैं.

Rishabh Pant का वापस आना हमारे लिए खुशी की बात: गांगुली

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत कर दौरान गांगुली ने कहा, ‘ऋषभ का फिट होकर वापस आना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. हमें उम्मीद है कि वह पूरा सीजन खेलेंगे क्योंकि वह एक बहुत ही खास खिलाड़ी हैं. हमने कुछ घरेलू खिलाड़ियों पर काम किया है उन्होंने सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन ऋषभ बहुत महत्वपूर्ण हैं.’

वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आए Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. वह अपने रिकवरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को उनकी रिकवरी के बारे में पता चलता रहता है. पंत ने गुरुवार (20 जुलाई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपको वही मिलता है जिसके लिए आप काम करते हैं, ना कि जिसकी आप तमन्ना करते हैं.’ पंत के इस वायरल हुए वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Rishabh Pant का पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था कार एक्सिडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. पंत तड़के सुबह अपने घर रुड़की जा रहे थे और मां को सरप्राइज देना चाहते थे. पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. हालांकि उनकी जान बच गई और वो क्रिकेट के काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए. लेकिन अब वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं.

Rishabh Pant का शानदार करियर

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. पंत अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें ऋषभ पंत ने 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं पंत ने अपनी वनडे करियर की शुरुआत 21 अक्टूबर 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ की थी. अब तक ऋषभ 30 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 865 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी जमाए हैं. जबकि पंत ने T20 करियर की शुरुआत 1 फरवरी 2017 इंग्लैंड के खिलाफ की थी. ऋषभ पंत ने अब तक 66 टी20 मैच खेले है, जिसमें पंत ने 987 रन बनाए हैं.

Rishabh Pant का IPL करियर

ऋषभ पंत ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. अब तक आईपीएल में ऋषभ पंत 98 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 2838 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान ऋषभ पंत की स्ट्राइक रेट 147.97 रही है. बता दे ऋषभ पंत की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें दिल्ली कैपिटल का कप्तान बनाया गया. ऋषभ ने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. चोट के कारण पंत आईपीएल 2023 के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल सके थे.

Next Article

Exit mobile version