Rishabh Pant Flop Batting: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भी पंत फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 10 रन बनाकर डेरिल मिशेल की गेंद पर कैच आउट हो गए. पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी पूरी तरह से फेल नजर आए थे. खराब फॉर्म में चलने के बाबजूद ऋषभ पंत को लगातार मौके पर मौक दिए जा रहे हैं. जिसे लेकर फैंस गुस्से में सोशल मीडिया पर पंत और BCCI को ट्रोल किया.
ऋषभ पंत क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. सभी को उम्मीद थी की पंत अपने खराब फॉर्म को अब पीछे छोड़ते हुए इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे पर ऐसा नहीं हुआ. पंत 16 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर डेरिल मिशेल की गेंद पर आउट हो गए. पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर पंत को फैंस बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
One more failure for Pant, who clearly needs a break from white-ball cricket. One more opportunity denied to @IamSanjuSamson who now has to wait for the @IPL to show that he’s one of the best too-order bats in India. #IndvsNZ https://t.co/RpJKkDdp5n
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 30, 2022
Yet another Century missed by the Champion of #bcci by just 90 runs … absolute Genious #Rishabpant pic.twitter.com/8Z6BxiD5S8
— Monu Singh (@MonuSin84622428) November 30, 2022
https://twitter.com/prashant0826/status/1597792987345727488
“Mera white ball record kharab nahi hai”, and Rishabh Pant gets out for 10. Actions speak louder than words. He #justiceforsanjusamson #INDvNZ #RishabhPant pic.twitter.com/fyPKnC7NfA
— j̶a̶i̶s̶h̶ ( जैश) (@iamjaish_) November 30, 2022
Don't worry #rishabh you will definitely play another 20 matches!! Who is there to Question the will of the great #BCCI #bcciselectioncommittee #JusticeForSanjuSamson @BCCI pic.twitter.com/VnrWMr0Pbu
— Iam Ajith (@iamajith17) November 30, 2022
https://twitter.com/SushilC64139025/status/1597791143487733764
Also Read: अवसरों को बर्बाद कर रहे हैं ऋषभ पंत, उन्हें विश्राम देने की जरूरत है, पूर्व सेलेक्टर ने कह दी बड़ी बात
खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को भारतीय टीम ने एक और मौका दिया था. उन्हें तीसरे वनडे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन पंत इस मैच में भी बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. ऋषभ पंत पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फैंस लगातार उन्हें टीम से बाहर कर संजू को मौका देने की बात कर रहे हैं. पंत की पिछली छह पारियों को देखें तो उन्होंने पिछली छह इनिंग्स में 6,3,6,11,15,10 रन बनाए हैं. वहीं उनके साल 2022 में टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस साल 21 पारियों में महज 21.21 की औसत से 364 रन बनाएं हैं. पंत की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है.