17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल 2024 के लिए ऋषभ पंत हो रहे हैं तैयार, सोशल मीडिया पर शेयर की हेल्थ अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले के मुकाबले काफी फिट नजर आ रहे हैं. साल 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट सभी के साथ साझा की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले के मुकाबले काफी फिट नजर आ रहे है. साल 2022 के दिसंबर महीने में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. जिसके बाद से ऋषभ काफी समय से क्रिकेट जगत से दूर चल रहे हैं.बीते दिवाली में ऋषभ पंत एमएस धोनी के साथ में नजर आए थे. तस्वीर में ऋषभ स्वस्थ नजर आ रहे थे. अब ऋषभ की जिम वाली एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में ऋषभ हैवी वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद ऋषभ का यह दूसरा वीडियो है जिसमें वह वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं, लेकिन इस वीडियो में पंत ने हैवी वेट लिया हुआ है. चार महीने पहले भी ऋषभ ने ऐसा एक वीडियो शेयर किया था.

आईपीएल में वापसी कर सकते हैं पंत

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘Bouncing back with every rep’ पंत के इस वीडियो को देखने के बाद यह अटकलें लगना शुरू हो गई हैं कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी कर सकता है. आईपीएल के अगले सीजन के शुरू होने में अभी 4 महीने का समय है और जिस तेजी से पंत की रिकवरी हो रही है उसे देखते हुए वह आईपीएल के अगले सीजन का हिस्सा हो सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर होगी.


चार महीने पहले भी ऋषभ पंत ने दी थी हेल्थ अपडेट

ऋषभ पंत समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. वह अपने रिकवरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को उनकी रिकवरी के बारे में पता चलता रहता है. पंत ने गुरुवार (20 जुलाई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपको वही मिलता है जिसके लिए आप काम करते हैं, ना कि जिसकी आप तमन्ना करते हैं.’ पंत के इस वायरल हुए वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे थे.

पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था कार एक्सिडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. पंत तड़के सुबह अपने घर रुड़की जा रहे थे और मां को सरप्राइज देना चाहते थे. पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. हालांकि उनकी जान बच गई और वो क्रिकेट के काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए. लेकिन अब वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी पंत की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ऋषभ पंत का शानदार करियर

गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. पंत अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें ऋषभ पंत ने 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं पंत ने अपनी वनडे करियर की शुरुआत 21 अक्टूबर 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ की थी. अब तक ऋषभ 30 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 865 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं. जबकि पंत ने T20 करियर की शुरुआत 1 फरवरी 2017 इंग्लैंड के खिलाफ की थी. ऋषभ पंत ने अब तक 66 टी20 मैच खेले है, जिसमें पंत ने 987 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत का IPL करियर

ऋषभ पंत ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. अब तक आईपीएल में ऋषभ पंत 98 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 2838 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान ऋषभ पंत की स्ट्राइक रेट 147.97 रही है. बता दे ऋषभ पंत की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें दिल्ली कैपिटल का कप्तान बनाया गया. ऋषभ ने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. चोट के कारण पंत आईपीएल 2023 के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल सके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें