12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishabh Pant Interview: एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला इंटरव्यू, कहा- ‘बदल गया पूरा जीवन, हर दिन एक नई सीख’

Rishabh Pant Health Update: कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला इंटरव्यू आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है. पंत ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद से मुझे हर दिन अपने दांतों को ब्रश करने और धूप में बैठने में खुशी मिलती है.

Rishabh Pant Latest Interview: पिछले साल कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब सर्जरी के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. पंत ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि दुर्घटना के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई है. इस दौरान उन्होंने अपनी रिकवरी समेत बाकी चीजों पर भी बात की. उन्होंने फैंस से टीम इंडिया और आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करते रहने का आग्रह किया और उम्मीद जताई कि वह जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे.

एक्सीडेंट के बाद बदल गया जीवन, हर दिन एक नई सीख: ऋषभ पंत

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का पहला इंटरव्यू आया है, जिसमें उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, ‘मैं पहले से अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मेरी रिकवरी अच्छे तरीके से हो रही है. उम्मीद है कि ईश्वर की मेहरबानी और मेडिकल टीम के सपोर्ट से मैं बहुत जल्द ही पूरी तरह फिट हो जाऊंगा.’ पंत ने आगे कहा कि एक्सीडेंट के बाद से उनका जिंदगी को लेकर नजरिया काफी बदल गया है. उन्होंने कहा,

‘एक्सीडेंट के बाद से खासकर मुझे हर दिन अपने दांतों को ब्रश करने और धूप में बैठने में खुशी मिलती है. अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करते समय, ऐसा लगता है जैसे हमने जीवन में नियमित चीजों को महत्व नहीं दिया है. मेरा सबसे बड़ा मैसेज यह होगा कि हर दिन अच्छा महसूस करना भी एक आशीर्वाद है. यही वो माइंडसेट है, जिसे मैंने एक्सीडेंट के बाद अपनाया है. हर पल का आनंद लेने में सक्षम होना मेरे लिए एक बड़ी सीख है.’

क्रिकेट मैदान पर वापसी करने को बेताब पंत

भारतीय विकेटकीपर ने आगे कहा कि वो क्रिकेट के मैदान पर लौटने को लेकर बेताब हैं. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट ही मेरी जिंदगी है इसलिए मैं बता नहीं सकता कि इसे कितना मिस करता हूं. लेकिन मैं अब अपने पैरों पर खड़े होने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. मैं उस पल का इंतजार नहीं कर सकता जब मैं फिर से क्रिकेट खेल रहा होऊंगा.’साथ ही पंत ने अपने फैन्स से टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने की गुजारिश की.

उन्होंने कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इतने बेहतरीन फैंस मिले. शुभकामनाओं और प्यार के लिए मैं हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं फैंस से यही कहना चाहूंगा कि आप टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करें, मैं भी जल्द वापसी की कोशिश करूंगा.’

Also Read: Rishabh Pant Health Update: अपने पैरों पर खड़े हुए ऋषभ पंत, शेयर की रिकवरी की पहली तस्वीरें
एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे ऋषभ पंत

गौरतलब है कि ऋषभ पंत की कार का पिछले साल 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें क्रिकेटर बाल-बाल बचे थे. उन्हें देहरादून के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जिसके बाद सर्जरी के लिए उन्हें मुंबई एयरलिफ्ट किया गया. अभी पंत घर लौट गए हैं, वह बैसाखी के सहारे चलते हैं. उनकी हालत में सुधार आ रहा है, लेकिन अभी भी उनको क्रिकेट मैदान पर लौटने में समय लगेगा। पंत आईपीएल और इसके बाद होने वाले वर्ल्डकप से भी बाहर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें