World Cup 2023 में ऋषभ पंत करेंगे टीम इंडिया में वापसी! श्रेयस और बुमराह के कमबैक पर भी आया बड़ा अपडेट
Rishabh Pant Comeback: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है. भारत में होने वाले इस साल विश्व कप में टीम इंडिया तीसरी बार खिताब अपने नाम करने उतरेगी. वहीं इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार बीसीसीआई ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में शामिल करना चाहता है.
वर्ल्ड कप में हो सकती है ऋषभ पंत की वापसी
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल करना चाहती है. हालांकि उनकी रिकवरी में अभी कितना वक्त लगेगा इसे देखते हुए इसपर फैसला लिया जाएगा. अगर ऋषभ पंत की वापसी टीम इंडिया में होती है तो इससे भारत को बहुत फायदा होगा.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर महीने में कार हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद से उनका इलाज चल रहा है. वहीं पंत तेजी से अपनी रिकवरी में लगे हुए हैं. हालांकि वह मैदान पर पूरी तरह से फिट होकर कब तक वापस आएंगे यह कहना अभी मुश्किल है.
श्रेयस और बुमराह के कमबैक पर आया बड़ा अपडेट
ऋषभ पंत के अलावा के भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की रिकवरी पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी एशिया कप 2023 में हो सकती है. दोनों तेजी से रिकवर हो रहे हैं. अगर एशिया कप में इन दो स्टार खिलाड़ियों की वापसी होती है तो वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत होगी. दोनों खिलाड़ी अपने दम पर भारत को मैच जिताने में सक्षम हैं. टीम को इससे बड़ा फायदा होगा.
Also Read: कैसे फिक्सिंग विवाद ने भारत के 2 दिग्गजों का बर्बाद किया क्रिकेट करियर, पढ़ें पूरी कहानी