Rishabh Pant: तो क्या ठीक हो गया ऋषभ पंत का पैर? इन तस्वीरों ने जगाई जल्द वापसी की उम्मीद

Rishabh Pant: भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेंगलुरु में दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे. पंत को हार्दिक पंड्या के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. इस दौरान पंत के घुटने पर नी-कैप नजर नहीं आई.

By Sanjeet Kumar | July 9, 2023 12:31 PM

Hardik Pandya-Rishabh Pant Photos: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का पिछले साले दिसंबर में एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. पंत इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इस बीच कर्णाटक में चल रही दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पंत को हार्दिक पांड्या के साथ मस्ती मजाक करते हुए देखा गया. दोनों ही क्रिकेटर्स ने सेमीफाइनल का आनंद लिया. दोनों खिलाड़ियों की मस्ती मजाक की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

पहली बार बिना नी-कैप के नजर आए ऋषभ पंत

दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या साथ नजर आए. दोनों ही तस्वीरों में एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. लेकिन सबसे खुशी की बात यह है कि इन तस्वीरों में ऋषभ पंत के घुटने पर नी-कैप भी नजर नहीं आ रही है. एक्सीडेंट के बाद यह पहली बार है जब पंत कि तस्वीरें नी-कैप के बिना सामने आई हैं. वरना जब से उनका कार एक्सीडंट हुआ था पंत के घुटने में हमेशा ही नीले रंग की नी-कैप दिखाई देती थी.

गौरतलब है कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से रूड़की जा रहे थे और उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस एक्सीडेंट में पंत को कई गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद पंत का लीलावती अस्पताल में सारा इलाज हुआ था. इस दौरान उनके घुटने की भी सर्जरी हुई थी. जिसके बाद अपनी रिकवरी के समय उन्हें कई बार घुटने पर नी-कैप पहने हुए देखा गया.

मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पंत के मैदान पर जल्द लौटने की उम्मीद जगा दी है. हाल ही में डीडीसीए के निदेशक शयाम शर्मा ने पंत से बैंगलोर में मुलाकात की थी. उन्होंने पंत की वापसी को लेकर आईएएनएस से कहा, ‘ऋषभ पंत चोट से उबर रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं. वह पर्याप्त रूप से (पुनर्वास के लिए) प्रतिक्रिया दे रहा है. वनडे विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर में) होने के बाद वह (फिटनेस के मामले में) ठीक हो सकते हैं और पूरी तरह फिट घोषित होने के बाद ही (एनसीए से) बाहर आएंगे, जब भी ऐसा होगा.’

Also Read: पाकिस्तान के खेल मंत्री का बड़ा बयान, कहा- ‘World Cup 2023 के लिए नहीं आएंगे भारत’

Next Article

Exit mobile version