13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही आलराउंडर धवन का संन्यास, धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में किया था डेब्यू

Rishi Dhawan: भारतीय टीम के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू किया था और आईपीएल में 2013 से 2024 तक सक्रिय रहे.

Rishi Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम में अब संन्यास का दौर चल रहा है. ऋद्धिमान साहा के बाद रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको चौंका दिया था. अब भारत के स्टार ऑलराउंडर ऋषि धवन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज  ऑलराउंडर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने अच्छी छाप छोड़ी. अपने संन्यास लेने के अवसर पर उन्होंने क्रिकेट से अपने लगाव और 20 साल के इस सफर में सभी साथी कोच, खिलाड़ी और संस्थाओं का धन्यवाद किया.  

धवन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. हालांकि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. यह एक ऐसा खेल है जिसने पिछले 20 वर्षों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है. इस खेल ने मुझे ढेर सारी खुशियां और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी.” उन्होंने आगे लिखा कि वे इस मौके पर बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. साधारण शुरुआत से लेकर भव्य मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत सम्मान की बात रही. क्रिकेट उनकी जुनून रहा है और हर सुबह उठने का कारण भी. ऋषि ने अपने सभी कोच, टीम के साथियों और सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद देते हुए कहा, “ मैं आज जो व्यक्ति बन पाया हूं, उसमें इन लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”

ऋषि धवन का भारतीय टीम और आईपीएल कैरियर

ऋषि धवन ने भारतीय टीम की ओर से तीन एकदिवसीय और एक टी20I मुकाबले में हिस्सा लिया. धवन ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू किया था. धवन ने आईपीएल में 10 साल तक दो फ्रेंचाइजियों के साथ अपना क्रिकेट कैरियर बढ़ाया. 2013 में मुंबई इंडियंस और 2014 से 2024 तक पंजाब किंग्स और का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने 39 मैचों में 25 विकेट लिए और 210 रन बनाए. धवन इस बार की नीलामी में भी शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. 

घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे धवन

धवन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. 134 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 29.74 की औसत से 186 विकेट चटकाने के साथ ही एक शतक के साथ 38.23 की औसत से 2906 रन भी बनाए हैं. ऋषि धवन हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी सत्र के शेष भाग के लिए हिमाचल प्रदेश टीम के प्रमुख सदस्य हैं. 2024-25 के सत्र में हिमाचल ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है. धवन इस सत्र में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता रहे हैं, उन्होंने सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया है. उन्होंने 79.40 की शानदार औसत से 397 रन बनाए हैं और 28.45 की औसत से 11 विकेट लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें