Rivaba Jadeja Results : ‘हैलो MLA’, पत्नी रिवाबा की जीत के बाद पति रविंद्र जडेजा का ट्वीट वायरल

Gujarat Election Results : रिवाबा जडेजा की जीत के बाद क्रिकेटर और उनके पति रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट किया जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जानें जामनगर उत्तर सीट का हाल

By Amitabh Kumar | December 9, 2022 1:53 PM
an image

Gujarat Election Results : क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर सीट से चुनावी मैदान में उतरीं थीं. उन्हें भाजपा ने टिकट दिया था. उनका चुनाव परिणाम सभी जानना चाहे हैं. तो आइए आपको जामनगर उत्तर सीट का हाल बताते हैं. रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर बड़ी जीत हासिल की है.


पति रवींद्र जडेजा का ट्वीट

रिवाबा की जीत के बाद क्रिकेटर और उनके पति रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट किया जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने रिवाबा को बधाई देने के साथ-साथ जामनगर की जनता का आभार व्यक्त किया है. जडेजा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हैलो MLA… आप इसकी सच्ची हकदार हैं. जामनगर की जनता जीत गयी है. आगे उन्होंने लिखा कि मैं सभी लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. आशापुरा माता से मेरी विनती है. जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे. जय माताजी….

Also Read: Gujarat Election Result: आदिवासी सीटों पर भाजपा ने लगायी सेंध, ‘आप’ का कांग्रेस को तगड़ा झटका
परिवार के बीच लड़ाई

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (आप) के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. रिवाबा जडेजा को 88,835 वोट मिले, वहीं करशनभाई पर 35265 मतदाताओं ने भरोसा जताया. यहां चर्चा कर दें कि जामनगर उत्तर सीट पर जडेजा परिवार के बीच लड़ाई साफ नजर आयी. एक ओर जहां रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के पक्ष में भाजपा के लिए प्रचार करते नजर आये, वहीं उनकी बहन नयनाबा जडेजा अपने पति के पक्ष में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही थीं.

जामनगर उत्तर सीट का गठन कब हुआ

उल्लेखनीय है कि जामनगर उत्तर सीट का गठन परिसीमन के बाद हुआ और वहां पहली बार मतदान 2012 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी, जबकि 2017 में यह सीट भाजपा की झोली में गयी थी. उस वक्त कांग्रेस के निवर्तमान विधायक धर्मेन्द्र सिंह जडेजा उर्फ हाकुभा भाजपा में शामिल हो गये थे. लेकिन भाजपा ने इस बार उनकी जगह रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version