Loading election data...

वर्ल्ड कप के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम की कमान संभाल रहे रियान पराग ने लगातार 6 अर्धशतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड बना डाला है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. रियान पराग जिस तरह से प्रदर्शन दिखा रहे हैं, ऐसा लगता है कि वो असम टीम को ट्रॉफी के करीब लेकर जाएंगे.

By ArbindKumar Mishra | October 28, 2023 4:50 PM
undefined
वर्ल्ड कप के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 7

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. अबतक 26 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें सभी टीमें पांच-पांच मैच खेल चुकी हैं. इस बार बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन दिख रहा है. वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच एक युवा भारतीय खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा खेल जगत में हो रही है. आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले रियान पराग ने टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

वर्ल्ड कप के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 8

रियान पराग ने टी20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम की कमान संभाल रहे रियान पराग ने लगातार 6 अर्धशतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड बना डाला है. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. रियान पराग जिस तरह से प्रदर्शन दिखा रहे हैं, ऐसा लगता है कि वो असम टीम को ट्रॉफी के करीब लेकर जाएंगे.

Also Read: World Cup 2023: चेज मास्टर टीम इंडिया को इनमें से कौन सी टीम दे सकती है कड़ी टक्कर
वर्ल्ड कप के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 9

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में टॉप स्कोरर हैं रियान पराग

रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अबतक 7 मैचों की 7 पारियों में कुल 440 रन बना चुके हैं और टॉप स्कोरर बने हुए हैं. उनका औसत 110 का और स्ट्राइक रेट 192.98 का है. उसके करीब केवल बिपिन सौरभ हैं, जो 7 मैचों की 7 पारियों में कुल 420 रन बनाए हैं.

वर्ल्ड कप के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 10

सैयद मुश्ताक में इस तरह से रियान पराग ने बनाए रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अबतक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. ओडिशा के खिलाफ उन्होंने 19 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 45 रन बनाए थे. जबकि बिहार के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से कुल 61 रन की पारी खेली थी. सर्विसेज के खिलाफ मैच में पराग ने 37 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी. जबकि सिक्किम के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए. छत्तिसगढ़ के खिलाफ रियान पराग ने 39 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से कुल 76 रन की पारी खेली थी. हिमाचल के खिलाफ रियान ने 37 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से कुल 72 रन बनाया था. जबकि केरला के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी.

वर्ल्ड कप के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 11

छक्का जड़ने में भी रियान सबसे आगे

अर्धशतक जमाने के साथ-साथ छक्का जमाने के मामले में भी रियान पराग सबसे आगे चल रहे हैं. टूर्नामेंट में अबतक रियान के बल्ले से कुल 35 छक्के निकल चुके हैं. जबकि उनके पीछे अभिषेक शर्मा 32 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

वर्ल्ड कप के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, टी20 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 12

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं रियान पराग

रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 अप्रैल 2019 को रियान ने आईपीएल में डेब्यू किया था. जिसमें 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 3 ओवर फेंककर 24 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए थे. हालांकि उसके बाद उनका करियर आगे बढ़ने लगा ओर अबतक 54 मैचों की 44 पारियों में उन्होंने 600 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. वहीं 19 पारियों में कुल 4 विकेट भी चटकाए हैं.

Next Article

Exit mobile version