11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Sefety World Series 2021: फिर चमकी सचिन-सहवाग की जोड़ी, बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

Road Safety World Series 2021 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) की शुरुआत होगी. आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) के बीच पहला मुकाबला खेला गया. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआज पिछले साल ही हुई थी. टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश नें पूरे विकेट खोकर 109 रन बनाए. भारत की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) भी चौके छक्के लगाते दिखे. भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया है.

लाइव अपडेट

सचिन-सहवाग की धमाकेदार बल्लेबाजी, बांग्लादेश को हराया

एक बार फिर मैदान पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है. दोनों के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हरा दिया. सहवाग ने नाबाद 80 रन और सचिन ने 33 रन बनाए.

सहवाग ने जड़ा 20 गेंद में अर्धशतक

वीरेंद्र सहवाग ने केवल 20 गेंद में अर्धशतक बना दिया. उन्होंने 20 गेंद में 53 रन बनाए. उन्होंने 50 रन केवल चौकों और छक्कों से पूरा किया.

बांग्लादेश की पूरी टीम 109 पर ढेर, भारत के 50 रन पूरे

भारत ने 4 ओवर पूरे होने से पहले ही बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. सहवाग और सचिन धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

बांग्लादेश की पूरी टीम 109 पर ढेर, सहवाग की धुंआधार पारी

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी है. सहवाग धुंआधार शॉट खेल रहे हैं. भारत ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं.

भारतीय शेरों के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 109 पर ढेर

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 109 पर ढेर कर दिया है. बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.

बांग्लादेश को आठवां झटका सालेह आउट

राजिन सालेह के रूप में बांग्लादेश को आठवां झटका लगा है. बांग्लादेश के अब 100 रन पूरे हुए हैं.

100 रन के अंदर बांग्लादेश के 7 विकेट आउट

जहां एक समय बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन था वहीं 100 रन के अंदर ही बांग्लादेश के सात विकेट पवेलियन लौट गये हैं. बांग्लादेश को सातवां झटका मोहम्मद शरीफ के रूप में लगा है.

बांग्लादेश को लगा छठा झटका, अब्दुल रज्जाक आउट

अब्दुल रज्जाक के रूप में बांग्लादेश को छठा झटका लगा है. युवराज सिंह के शानदार थ्रो पर नमन ओझा ने उन्हें रन आउट किया.

बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका, हनान सरकार आउट

हन्नान सरकार के रुप में बांग्लादेश को पांचवा झटका लगा है. युवराज सिंह ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, नफीस इकबाल आउट

नफीस इकबाल के रूप में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है. प्रज्ञान ओझा की गेंद पर नमन ओझा ने विकेट के पीछे नफीस का कैच लपका.

बांग्लादेश के दो विकेट गिरे

अच्छी शुरुआत बाद बांग्लादेश के दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. जावेद ओमर जहां सस्ते में आउट हो गये वहीं नजीमुद्दीन अर्धशतक बनाने से केवल एक रन से चूक गये.

प्लेइंग इलेवन

इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, ज़हीर खान, इरफ़ान पठान, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, नोएल डेविड और मनप्रीत गोनी.

बांग्लादेश लीजेंड्स : खालिद मशूद, जावेद ओमर, राजिन सालेह, नफीस इकबाल, हानन सरकार, मुशफिकुर रहमान, खालिद महमूद, आफताब अहमद, मेहराब होसैन, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद शरीफ, आलमगीर कबीर और ए एन एम मामून उर राशिद.

बांग्लादेश लीजेंड्स ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का फैसला

बांग्लादेश लीजेंड्स ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

11 दिन में खेले जायेंगे 12 मैच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में 11 दिन में 12 लीग मैच खेले जायेंगे. टॉप 4 में रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी. फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जायेगा.

आज पहले दिन इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स का मुकाबला

Road Safety World Series 2021 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) की शुरुआत होगी. आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआज पिछले साल ही हुई थी. कोरोनावायरस महामारी के कारण इस सीरीज को बीच में ही स्थगित कर दिया. टूर्नामेंट के केवल चार ही मैच खेले गये थे. इस सीरीज में दुनिया भर के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे. भारत की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) भी चौके छक्के लगाते दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें