13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Safety World Series: इंदौर में तेज बारिश के कारण लीग के मैचों पर छाये संकट के बादल

मौसम का यही हाल बना रहा तो शनिवार को टी-20 मुकाबलों का आयोजन मुश्किल है. वहीं कार्यक्रम के मुताबिक सीरीज में रविवार (18 सितम्बर) और सोमवार (19 सितम्बर) होलकर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों पर संकट छाया हुआ है.

इंदौर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) टूर्नामेंट के तहत होलकर स्टेडियम पर 17 से 19 सितम्बर के बीच आयोजित पांच टी-20 मुकाबलों पर संकट के बादल छा गए हैं. ये मुकाबले अलग-अलग देशों के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की टीमों के बीच होने हैं. आयोजकों के मुताबिक होलकर स्टेडियम में इस भिड़ंत की शुरुआत शनिवार (17 सितम्बर) को बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के मुकाबलों से होनी है.

इंदौर में होने हैं पांच बड़े मुकाबले

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बारिश का दौर शुरू होने के चलते होलकर स्टेडियम के मैदान को कवर से ढक दिया गया है, लेकिन मौसम का यही हाल बना रहा तो शनिवार को टी-20 मुकाबलों का आयोजन मुश्किल है. कार्यक्रम के मुताबिक रविवार (18 सितम्बर) को होलकर स्टेडियम में श्रीलंका लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स तथा ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स के टी-20 मैच खेले जाने हैं, जबकि सोमवार (19 सितम्बर) को इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप की भिड़ंत होनी है.

Also Read: Legends League Cricket: सहवाग की पलटन से भिड़ेंगे कैलिस के जायंट्स, ‘चैरिटी’ मैच से होगा लीग का आगाज
इंदौर में अगले तीन दिन तक होगी हल्की बारिश

इस बीच, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह चंदेल ने बताया कि इंदौर में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आयोजकों के अनुसार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के लिए सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और ब्रायन लारा सहित बीते दौर के कई सितारा खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह स्पर्धा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से आयोजित की जा रही है.

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश

आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा संस्करण 10 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2022 तक कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेला जाएगा. इन सभी मैचों के जरिए लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी. वहीं इन मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर किया जाएगा. इसके अलावा आप Voot App पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें