Road Safety World Series Final: इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल मुकाबले में आज इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स आमने-सामने होंगे. यह मैच रायपुर में शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरु होगा. बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर और तिलकरत्ने दिलशान आमने सामने होंगे.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला आज (1 अक्टूबर) इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच रायपुर में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा. बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर और तिलकरत्ने दिलशान आमने सामने होंगे. बता दें कि पिछले सीजन में सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने खिताब जीता था. ऐसें में इस फाइनल मुकाबलें में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं कब, कहां देख मैच और कैसी होगी टीम.
कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे आमने-सामने
सचिन तेंदुलकर के अलावा सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी इंडिया लीजेंड्स टीम में शामिल हैं, जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इंडिया लीजेंड्स ने इस सीजन में अब तक 6 मुकाबलों में से तीन में एकतरफा जीत हासिल की है. जबकि तीन मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे. वहीं श्रीलंका लीजेंड्स में कप्तान दिलशान के साथ सनाथ जयसूर्या आदि विस्फोटक बल्लेबाज हैं. श्रीलंका ने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. इसके अलावा कुलसेकरा की गेंदबाजी बड़ा चैलेंज होगी, कुलसेकरा ही सेमीफाइनल में जीत के हीरो रहे थे. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें होंगी.
Also Read: Women’s T20 Asia Cup: आज श्रीलंका का सामना करेगी भारतीय महिला टीम, जानें कब और कहां देखें मैच
पिच रिपोर्ट
इंडिया और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच मुकाबला रायपुर के शहीर वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पिच काफी धीमी मानी जाती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर थोड़ी मदद मिल सकती है. इस पिच पर टी20 मुकाबलों में औसतन स्कोर 170 का रहा है.
यहां देखे लाइव
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल मुकाबला रायपुर में आज (1 अक्टूबर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सिनेप्लेक्स और स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप देखी जा सकती है.
इंडिया लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यू मिथुन, राजेश पंवार और राहुल शर्मा.
श्रीलंका लीजेंड्स
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलरुवन परेरा, कुसल मेंडिस.