Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की पहल, 55 आदिवासी बच्चों ने पहली बार स्टेडियम में देखा मैच

इंडिया लीजेंड्स के कप्तान के रूप में मैच खेलने के लिए होलकर स्टेडियम के मैदान पर उतरने से पहले, सचिन तेंदुलकर ने इन बच्चों के साथ संवाद किया और उनसे जीवन में अपने कुछ सिद्धांतों के बारे में चर्चा की.

By ArbindKumar Mishra | September 20, 2022 6:37 AM
an image

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के 55 आदिवासी बच्चों को सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का टी-20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.

55 आदिवासी बच्चे जीवन में पहली बार किसी स्टेडियम में देखा मैच

यह आमंत्रण परमार्थिक संगठन सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) की पहल के तहत दिया गया. स्पर्धा के आयोजकों की जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. विज्ञप्ति के मुताबिक 55 आदिवासी बच्चे अपने जीवन में पहली बार किसी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच के गवाह बनने पहुंचे थे. हालांकि, ये मैच बारिश के कारण बाधित हुआ.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने झारखंड की बेटियों लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की पर लिखा बड़ा पोस्ट, आप भी देखें

मैच से पहले आदिवासी बच्चों ने सचिन तेंदुलकर ने की बात

इंडिया लीजेंड्स के कप्तान के रूप में मैच खेलने के लिए होलकर स्टेडियम के मैदान पर उतरने से पहले, सचिन तेंदुलकर ने इन बच्चों के साथ संवाद किया और उनसे जीवन में अपने कुछ सिद्धांतों के बारे में चर्चा की. तेंदुलकर ने बच्चों से कहा, जीवन चुनौतियों से भरा है, लेकिन जो व्यक्ति जीवन में सभी चुनौतियों का समाधान ढूंढता है, वही असली विजेता होता है. विज्ञप्ति के मुताबिक एसटीएफ के माध्यम से तेंदुलकर मध्यप्रदेश के दूर-दराज के कुछ इलाकों में आदिवासी बच्चों की बेहतरी के लिए विनायक लोहानी के परिवार फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

प्वाइंट टेबल में इंडिया लीजेंड्स नंबर तीन पर

प्वाइंट टेबल में इंडिया लीजेंड्स की टीम नंबर तीन पर मौजूद है. सचिन की अगुआई वाली टीम तीन मैच में केवल एक में जीत कर पायी है, जबकि दो मैच रद्द हुआ है. इंडिया लीजेंड्स के 4 अंक हैं. जबकि तीन मैचों तीन जीत दर्ज करने के बाद 6 अंक लेकर श्रीलंका लीजेंड्स की टीम टॉप पर बनी हुई है. दूसरे स्थान पर 3 मैचों में दो जीत के बाद वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम 5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

Exit mobile version