रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में बारिश के कारण हुई देरी से 20 ओवर की जगह 11-11 ओवरों का खेल हुआ. वहीं, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज लीजेंड्स के आगे इंग्लैंड लीजेंड्स के दिग्गज नाकाम दिखे और उन्हें वेस्टइंडिज के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. बता दें कि यह सीरीज सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से खेली जा रही है.
न्यूजीलैंड लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने तीसरे ओवर तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश की ओर से नजीमुद्दीन (0), मेहरब होसैन (1) और आफताब अहमद (13) ने निराश किया. इसके बाद बल्लेबाज आलोक कपाली (37) और धीमान घोष (41) की साझेदारी से टीम का स्कोर 11 ओवर में 98 पहुंचा. वहीं 99 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने बेहद आसानी से 2 विकेट खोकर 9.3 ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की. टीम के लिए कप्तान रॉस टेलर ने 17 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 30 रन बनाए. वहीं काइल मिल्स को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया. उन्होंने दो ओवर में महज 11 रन देकर दो विकेट चटकाए.
Also Read: Legends League Cricket: गुजरात जायंट्स ने इंडिया कैपिटल्स को दी मात, केविन ओ ब्रायन ने जड़ा तूफानी शतक
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए कप्तान इयान बेल ने 46 और रिकी क्लार्क नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान इयान बेल का वही पुराना अंदाज देखने को मिला. वेस्टइंडीज लेजेंड्स के लिए क्रिशमर संटोकी और सुलेमन बेन ने सबसे ज्यादा 2-2 और डैरेन पॉवेल ने एक विकेट झटके. 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. ड्वेन स्मिथ (73) विलियम पर्किंसन (57) की पारियों के बाद ब्रायन लारा ने भी ताबड़तोड़ 22 रन की पारी खेली. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम किया.