BCCI President: रोजर बिन्नी बनें बीसीसीआई के नये अध्यक्ष, सौरव गांगुली की जगह संभालेंगे पद
रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बनें. मंगलवार को मुंबई में हुई बोर्ड के सालाना बैठक में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के तौर पर रोजर बिन्नी को सौरव गांगुली की जगह नियुक्त किया गया.
रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नये अध्यक्ष बनें. मंगलवार को मुंबई में हुई बोर्ड के सालाना बैठक में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के तौर पर रोजर बिन्नी को नियुक्त किया गया. वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे. बिन्नी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. बता दें कि रोजर बिन्नी साल 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे चुके हैं. रोजर बिन्नी इससे पहले बीसीसीआई चयन समिति का हिस्सा भी रहे चुके हैं.
वर्ल्ड कप 1983 में चटकाये सबसे अधिक विकेट
67 वर्षीय रोजर बिन्नी का जन्म 19 जुलाई 1955 को बेंगलुरु में हुआ था. रोजर बिन्नी टीम इंडिया के पहले एंग्लो इंडियन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाया था. रोजर बिन्नी ने 8 मैचों में 336 रन देकर सबसे अधिक 18 विकेट चटकाये थे. जिसमें उन्होंने एक बार 4 विकेट भी चटकाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में रोजर बिन्नी ने 8 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाया था. बिन्नी के अलावा मदन लाल ने भी 4 विकेट लिये थे. दोनों की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से रौंदा था.
Also Read: कौन हैं सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny? 1983 वर्ल्ड कप में रचा था इतिहास
निर्विरोध चुने गए सभी बीसीसीआई पदाधिकारी
आपको बता दें कि रोजर बिन्नी क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग को भी अपना करियर बनाया था. उन्होंने अपनी कोचिंग में भारत को दो स्टार खिलाड़ी भी दिये. 2000 में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की मौजूदगी में जब टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था, तो उस टीम के कोच रोजर बिन्नी ही थे. रोजर बिन्नी के अध्यक्ष पद के अलावा राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष, जय शाह को सचिव, आशीष शेलार को कोषाध्यक्ष, देवाजीत सैकिया को संयुक्त सचिव और अरुण धूमल को आईपीएल चेयरमैन पद के लिए निर्विरोध चुना गया.