Rohan Jaitley: बीसीसीआई में जल्द ही एक अहम बदलाव होने जा रहा है. सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि बीसीसीआई को अब एक नया सचिव मिलने जा रहा है. वहीं ये भी कयास लगाई जा रही है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं. यदि ये संभावना सही साबित हुई तो, उनके जाने के बाद उनकी गद्दी पर रोहन जेटली को जगह मिल सकती है. बीसीसीआई के सचिव के रेस में रोहन जेटली का नाम सबसे आगे है. रोहन जेटली के नाम पर सभी सहमत हो गए हैं. प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी समेत बाकी अधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे.
Table of Contents
Rohan Jaitley: रोहन बन सकते हैं नए बीसीसीआई सचिव
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘दैनिक भास्कर’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहन जेटली को बीसीसीआई का सचिव बनाया जा सकता है. रोहन पहली बार 2020 में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. जिसके बाद उन्होंने साल 2021 में विकास सिंह हराकर वापस से इस पद को अपना बनाया था. वहीं संभावनाओं के अनुसार यदि जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो उन्हें इस पद से इस्तीफा देना होगा. जिसके बाद इस पद के लिए रोहन को जिम्मेदारी मिल सकती हैं.
ALSO READ: Indian Test Team: सूर्या की अधूरी ख्वाहिश, पूरा करने को किसी भी हद तक जाने को तैयार
Rohan Jaitley: बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे हैं रोहन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता अरुण जेटली के बेटे हैं. रोहन दो बार डीडीसीए के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. उनके पास स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर का अच्छा अनुभव है. इसके साथ ही एक अहम बात यह है कि रोहन की लीडरशिप में दिल्ली प्रीमियर लीग का सफल आयोजन हुआ. इसमें ऋषभ पंत और इशांत शर्मा जैसे बड़े प्लेयर्स खेले.
Rohan Jaitley: आईसीसी के चेयरमैन बन सकते हैं जय शाह
बता दें, बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. सभी का कहना है कि उनका चेयरमैन बनना लगभग तय है. रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह के सपोर्ट में लगभग आईसीसी के सभी मेंबर्स हैं. आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 मेंबर्स जय शाह के समर्थन में हैं. बता दें, जय शाह से पहले चार भारतीय दिग्गज आईसीसी के चेयरमैन बन चुके हैं. उनके नाम कुछ इस प्रकार है. इस सूची में जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर शामिल हैं. अब इस सूची में जय शाह भी शामिल हो सकते हैं.
ALSO READ: Rinku Singh ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मैंने कभी विराट…’
जय शाह की योग्यता क्या है?
जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था. उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक के साथ स्नातक किया. उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.
जय शाह का कार्यकाल कब तक है?
शाह के पास फैसला करने के लिए 96 घंटे से भी कम समय है, क्योंकि आधिकारिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त है. नए ICC चेयरमैन 1 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे. सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में वापसी के लिए अनिवार्य तीन साल की कूलिंग-ऑफ अवधि शाह के लिए अक्टूबर 2025 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शुरू होगी.
बीसीसीआई सचिव का वेतन कितना है?
बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव अब भारत में बैठकों और बिजनेस क्लास यात्रा के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये के हकदार होते हैं.