Loading election data...

एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी वैसा ही प्रदर्शन कर रहे हैं, जैसा 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने किया था.

By AmleshNandan Sinha | October 13, 2023 4:04 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हराया. उसके बाद दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को धूल चटा दी. अब वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है. यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 1,30,000 है. देखा जाए तो 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जो टीम विश्व विजेता बनी थी, 2023 की टीम भी उसी दमखम वाली नजर आती है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों तगड़ी है.

सचिन तेंदुलकर ने की थी शानदार बल्लेबाजी

2011 वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे. सीनियर बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर थे. विराट कोहली, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे शानदार बल्लेबाज भी टीम का हिस्सा थे. गेंदबाजी में जहीर खान पूरे उफान पर थे. उनका साथ देने के लिए आशीष नेहरा, एस श्रीसंत, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रवीण कुमार जैसे दिग्गज थे. जहीर खान पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे. उन्होंने नौ पारियों में 21 विकेट चटकाए थे.

Also Read: World Cup: जानें, भारत-पाकिस्तान विश्व कप मुकाबले से जुड़ी 5 रोचक किस्से और कहानियों के बारे में

भारत की है एक संतुलित टीम

2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की बात करें तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम में नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी इकाई की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. वह शानदार लय में हैं. अब तक दो मुकाबले में स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर 2011 की तरह ही एक संतुलित टीम है.

1983 टीम में अधिकतर ऑलराउंडर

1983 में जब भारत ने पहली बार वर्ल्ड कर जीता था, तक कपिल देव टीम के कप्तान थे. टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी ऑलराउंडर थे. विकेटकीपर सैयद किरमानी को छोड़ सभी खिलाड़ी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते थे. इसके बावजूद टीम को औसत दर्जे का माना गया था. लेकिन महत्वपूर्ण मुकाबलों में टीम ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया और दो शुरुआती वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया.

Also Read: World Cup: ‘रोहित शर्मा को स्टार बनाने के पीछे एमएस धोनी का हाथ’ जानें श्रीसंत ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

बड़‍े स्कोर बना रही हैं टीमें

1983 और 2011 वर्ल्ड की टीम और 2023 वर्ल्ड कप टीम की तुलना करें तो चीजें काफी बदल गई हैं. 1983 में वनडे मुकाबले 60 ओवर के होते थे. 2011 और 2023 में 50-50 ओवर के मैच हो रहे हैं. 2011 की तुलना में टीमें अब आक्रामक बल्लेबाजी करने लगी हैं. उस समय 300 का स्कोर काफी सुरक्षित माना जाता था, लेकिन इस साल अब तक खेले गये मैचों में कई बड़े स्कोर देखने को मिले. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 400 से भी अधिक स्कोर खड़ा किया.

भारतीय बैटर करते हैं आक्रामक बल्लेबाजी

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो पिछले कुछ समय से ये आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 131 रन बना डाले उन्होंने इस पारी में 16 चौके और पांच छक्के जड़े. विराट कोहली भी 56 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में मदद की. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब ईशान किशन, रोहित शर्मा औ श्रेयस अय्यर का विकेट दो रन के स्कोर पर गिर गया था, तब विराट कोहली और केएल राहुल ने एक लंबी साझेदारी कर टीम को जीत दिलायी थी. विराट ने 87 और राहुल ने 97 रनों की पारी खेली थी. सूर्यकुमार यादव का 360 डिग्री शॉट देखना अभी बाकी है.

सचिन के अवतार में दिखेंगे विराट कोहली

2011 में सचिन का बल्ला जमकर चला था. सचिन ने पूरे सीरीज में 482 रन बनाए थे. उन्होंने नौ मैचों में 53.55 की औसत से ये रन बनाए. सचिन ने दो मैचों शतकीय और दो में अर्धशतकीय पारी खेली. इस सीजन में सचिन का सर्वोच्च स्कोर 120 रहा था. टूर्नामेंट में टॉप 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चार भारतीय खिलाड़ियों के नाम थे. सचिन के अलावा गौतम गंभीर ने 393, वीरेंद्र सहवाग ने 380 और युवराज सिंह ने 362 रन बनाए थे. 2023 में भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और विराट कोहली ने दोनों ही मैचों में अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने ऑस्टेलिया के खिलाफ 87 रन बनाए तो अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन बनाकर नाबाद रहे.

रोहित शर्मा पुराने रंग में लौटे

कप्तान रोहित शर्मा अपने बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शून्य पर आउट हो गए थे. उसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में पांच शतक जड़े हैं. उन्होंने यह कारनामा 2019 वर्ल्ड कप में किया था. वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे थे और नौ मैचों में 648 रन बनाए थे. उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन था.

Also Read: World Cup 2023: रोहित शर्मा के ‘मेगा-सिक्सर’ रिकॉर्ड के पीछे नंबर 45 का राज, ‘यूनिवर्स बॉस’ के लिए खास मैसेज

1983 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम

कपिल देव (कप्तान), मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, सुनील गावस्कर, सैयद किरमानी (विकेटकीपर), मदन लाल, संदीप पाटिल, बलविंदर संधु, यशपाल शर्मा, रवि शास्त्री, के श्रीकांत, सुनील वाल्सन, दिलीप वेंगसरकर.

2011 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम

बल्लेबाज : एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, विराट कोहली, युवराज सिंह.

ऑलरांउडर : रविचंद्रन अश्विन, पीयूष चावला, युसूफ पठान.

गेंदबाज : हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, जहीर खान, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत, प्रवीण कुमार.

2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

बल्लेबाज : रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव.

ऑलराउंडर : हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन.

विकेटकीपर : केएल राहुल, ईशान किशन.

गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

Next Article

Exit mobile version