रोहित-गंभीर के बीच मतभेद- अतीत की बात, मैच से पहले साथ डिनर और हंसी मजाक, वायरल हुआ वीडियो

Rohit Sharma and Gautam Gambhir: तमाम अफवाहों को किनारे करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले से पहले कोच और कप्तान के बीच हंसी मजाक का दौर चल रहा है. रोहित शर्मा गौतम गंभीर नागपुर में एकसाथ डिनर करते देखे गए.

By Anant Narayan Shukla | February 6, 2025 11:46 AM
an image

Rohit Sharma and Gautam Gambhir: भारत को हाल ही में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसमें रोहित शर्मा का कप्तान और बल्ले दोनों से बेहद बुरा प्रदर्शन रहा. जिसके बाद हिटमैन रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच मतभेद की अफवाहें सामने आई थीं. इसी वजह से रोहित ने सडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. रोहित के संन्यास लेने की अफवाह उड़ी, लेकिन अंतिम समय पर ‘शुभचिंतकों’ के समझाने पर उन्होंने फैसला बदल दिया और कथित तौर पर यह बदलाव गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया. दोनों के बीच विवाद की अफवाहों को काफी हवा दी गई, लेकिन अब एक वीडियो ने सारा माहौल बदल दिया है.  

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में आज गुरुवार को खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले, रोहित और गंभीर टीम डिनर के दौरान एक मजेदार पल साझा करते नजर आए. वायरल वीडियो में रोहित को कुछ सुनाते हुए देखा गया, जबकि गंभीर मुस्कुराते हुए उनकी बातें ध्यान से सुन रहे थे. इस वीडियो ने यह साफ कर दिया कि दोनों के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है और टीम का माहौल सकारात्मक बना हुआ है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इसी बात की ओर इशारा किया था कि दोनों के बीच रिश्ते में कोई खटास नहीं है. 

रोहित हाल ही में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, इसलिए इस बार उनका प्रदर्शन खास तौर पर सुर्खियों में रहेगा. वह टीम के कप्तान हैं और टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक भी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उनसे उनके फॉर्म के बारे में पूछा गया तो वे उखड़ गए और कहा कि वे यहां इस बात का जवाब देने नहीं आए हैं. 

रोहित ने कहा, “यह किस तरह से प्रासंगिक है कि मैं अपने भविष्य के बारे में बात करूं, जब तीन वनडे और एक चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है. इन रिपोर्ट्स (मेरे भविष्य के बारे में) पिछले कई सालों से चल रही हैं और मैं यहां इन्हें स्पष्ट करने के लिए नहीं हूं.”

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि टीम प्रबंधन एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प आजमाना चाहता था ताकि देखा जा सके कि 33 वर्षीय गेंदबाज वनडे प्रारूप में कितना प्रभावी हो सकते हैं. इस वनडे सीरीज के साथ भारत अपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देगा. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला टीम के संयोजन और रणनीति को परखने के लिए बेहद अहम साबित होगा. 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म को जरूर पाना चाहेंगे. 

‘उसको टीम में किसी तरह लाओ’, आकाश चोपड़ा ने इस गेंदबाज को शामिल करने के लिए गौतम गंभीर से की अपील

IND vs ENG 1st ODI Pitch and Weather Report: रन बरसेंगे या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

Exit mobile version