रोहित और विराट के बल्ले से गूंजेगी दहाड़, वनडे क्रिकेट में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में वापसी कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास ओडीआई में रिकॉर्ड्स बनाने का मौका है. आइए नजर डालते हैं सचिन के उन कीर्तिमान पर, जो इन दोनों के निशाने पर रहेंगे.

By Anant Narayan Shukla | February 4, 2025 7:29 AM
an image

Rohit Sharma and Virat Kohli: टी20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है. भारत और इंग्लैंड 6 फरवरी से एकदिवसीय मुकाबलों में भिडंत के लिए तैयार हैं. तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट में निराश करने वाला प्रदर्शन रहा है. लेकिन सफेद गेंद में इन दोनों के नाम कई रिकॉर्ड हैं, जैसे विराट कोहली के नाम पर सबसे तेज रन बनाने के रिकॉर्ड हैं तो रोहित शर्मा के पास इस फॉर्मेट में तीन-तीन दोहरे शतक का खिताब दर्ज है. अब इस सीरीज में इन दोनों के पास एक और अद्भुत कीर्तिमान बनाने का मौका है. आइए जानते हैं कौन से हैं वे रिकॉर्ड जिन पर रहेगी इन दिग्गजों की नजर.

विराट कोहली ने अब तक अपने क्रिकेट कैरियर में अब तक 295 एकदिवसीय मैचों की 283 पारियों में 13,906 रन बनाए हैं. यानी वे 14,000 रनों के आंकड़ों से केवल 94 रन दूर हैं. अगर विराट 94 रन और बना लेते हैं तो वे सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ओडीआई में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. सचिन ने 350 एकदिवसीय पारियों में 14 हजार रन का आंकड़ा छुआ था. जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 378 पारियों में यह रिकॉर्ड छुआ था. 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

क्रमखिलाड़ीदेशपारियां
1सचिन तेंदुलकरभारत350
2कुमार संगकाराश्रीलंका378
3विराट कोहलीभारत283* (13906 रन)

इतना ही नहीं विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वे तीसरे नंबर पर हैं. विराट के नाम पर जहां 13,906 रन दर्ज हैं. वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम पर ही है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा 14,234 रन बनाकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 13,906 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 13,704 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं. श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 13,430 रनों के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं.

सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित

वहीं पर कैप्टन ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के नाम पर भी एक रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है. रोहित शर्मा फिलहाल 265 मैचों में 10,807 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के 11वें नंबर के बल्लेबाज हैं. अगर रोहित 134 रन और बना लेते हैं तो वे 11,000 रन बनाने वाले विश्व के 10 वें बल्लेबाज बन जाएंगे. इतना ही नहीं वे अगर इतने रन बना लेते हैं तो वे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल सबसे तेज 11 हजारी विराट कोहली हैं, जिन्होंने 222 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने 276 मैचों में यह कारनामा किया था.

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

क्रमखिलाड़ीदेशमैच
1विराट कोहलीभारत222
2सचिन तेंदुलकरभारत276
3रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया286
4सौरव गांगुलीभारत288
5जैक कैलिससाउथ अफ्रीका293

रोहित शर्मा ने अब तक 265 वनडे मैचों में भारतीय टीम की जर्सी पहनी है. अब तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 92.44 की स्ट्राइक रेट और 49.17 की औसत से कुल 10,886 रन बनाए हैं. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 31 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज हैं. इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. दिलचस्प बात यह है कि अब तक किसी अन्य बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दो बार भी दोहरा शतक नहीं लगाया है, जबकि रोहित ने यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है.

Watch: फील्डर ने हवा में उड़कर बचाए 4 रन, गेंदबाज ने उसी गेंद को भेज दिया बाउंड्री के बाहर

Champions Trophy खेलने के लिए जसप्रीत बुमराह हुए फिट? बेंगलुरु में है धाकड़ गेंदबाज

Exit mobile version