मैंने संन्यास…, Rohit Sharma ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कर डाली बड़ी घोषणा
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की अगुवाई की. टॉस के समय बुमराह ने कहा कि रोहित ने खुद आखिरी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. लेकिन इसके बाद उनके संन्यास की खबरें आने लगीं. यहां तक कि कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी मेलबर्न टेस्ट को रोहित का आखिरी टेस्ट घोषित कर दिया था. लेकिन अब रोहित शर्मा ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है.
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मैंने यही कहा कि मैंने आराम करने का फैसला किया. कोच और चयनकर्ता के साथ मेरी बातचीत बहुत सरल थी कि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था. मैं फॉर्म में नहीं हूं. यह एक महत्वपूर्ण मैच है, हमें जीत की जरूरत थी…” रोहित के टेस्ट से बाहर रहने के बाद शुभमन गिल को मौका दिया गया है. रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि वह संन्यास की घोषणा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी रन नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं कि 5 महीने में भी नहीं आएंगे. वे मेहनत करेंगे.
मेरे लिए हट जाना जरूरी था
रोहित सिडनी टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में स्लिप कॉर्डन में भी तैयारी करते हुए नहीं दिखाई दिए थे. उन्होंने कहा कि काफी समय से इस पर विचार चल रहा था. यहां आने के बाद यह फैसला लिया गया. मेलबर्न के बाद नए साल का दिन था. उस दिन वे कोच और चयनकर्ता को इस बारे में नहीं बताना चाहता थे. उन्होंने आगे कहा, “मैंने यहां (सिडनी) आने के बाद यह फैसला किया, मेरे दिमाग में यह चल रहा था कि मेरे लिए हट जाना जरूरी है क्योंकि मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था.”
केएल राहुल और जायसवाल ने अच्छी शुरुआत की थी
रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में शामिल नहीं हो पाए थे. वे दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़े थे. रोहित ने कहा, “जब मैं पर्थ पहुंचा तो यह बिल्कुल स्पष्ट था कि हमने वह गेम क्यों जीता. हमने दूसरी पारी में 200 रन की ओपनिंग साझेदारी की, जिसकी वजह से हम गेम जीत पाए थे. केएल राहुल और जायसवाल ने वास्तव में अच्छा खेला और उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया, जहां हम गेम नहीं हार सकते थे.”
मैं संन्यास नहीं ले रहा, मुझे पता है कब क्या करना है
रोहित ने इस सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया है. तीन मैचों की पांच पारियों में वे केवल 31 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका औसत 7 से कम रहा है. उन्होंने कहा, “मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता कि पांच महीने बाद क्या होगा. मैं आज पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मैं खेल से दूर नहीं जा रहा हूं और न ही संन्यास ले रहा हूं. लेकिन, इस मैच से मैं बाहर हूं क्योंकि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पांच महीने बाद मैं रन नहीं बना पाऊंगा. मैं मेहनत करूंगा. साथ ही मुझे यथार्थवादी भी होना होगा. मैंने यह खेल इतने लंबे समय तक खेला है. कोई और यह तय नहीं कर सकता कि मुझे कब जाना चाहिए, कब बाहर बैठना चाहिए या टीम की अगुवाई करनी चाहिए. मैं समझदार हूँ, परिपक्व हूँ, दो बच्चों का पिता हूँ. मैं जानता हूँ कि मुझे जीवन में क्या चाहिए.”
इस घोषणा से रोहित ने तमाम अटकलों को विराम दे दिया है. भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां पर उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया में शामिल होने की पुरजोर कोशिश करेंगे.