रोहित शर्मा की जा सकती है टेस्ट कप्तानी? टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने ‘हिटमैन’ के भविष्य पर कही यह बात

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा को लगता है कि रोहित शर्मा को जल्द ही टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है. हालांकि कप्तान के रूप में उन्होंने रोहित की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित की कप्तानी में कोई कमी नहीं है. वह छोटी-छोटी गलतियां भी नहीं करते हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 18, 2023 10:40 PM

इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल हारने के बाद से टीम इंडिया सवालों के घेरे में है. फाइनल में गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा की रक्षात्मक मानसिकता के लिए काफी आलोचना की गयी. इस हार के बाद से कप्तान के रूप में रोहित के भविष्य के बारे में बहस फिर से शुरू हो गयी है. इस मामले पर बोलते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि रोहित 2023 के बाद कप्तान बने रहेंगे.

आकाश चोपड़ा ने कही यह बात 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘रोहित एक अच्छे कप्तान हैं, इसमें कोई शक नहीं है. रोहित एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं, इसमें भी कोई शक नहीं है, लेकिन क्या भविष्य ऐसा ही रहेगा, मैं 100 फीसदी निश्चित नहीं हूं. रोहित शर्मा एक अच्छे कप्तान हैं. वह सवाल से बाहर हैं, खेल की नब्ज को समझते हैं, सामान्य गलतियां नहीं करते हैं. वह बहुत सभ्य हैं.’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का कहना है कि एक कप्तान के रूप में रोहित की साख के साथ कोई समस्या नहीं है, लेकिन अब टीम प्रबंधन दो साल बाद उनके साथ बने रहने को तैयार होगा या नहीं.

Also Read: रोहित शर्मा ने फादर्स डे पर शेयर की शानदार तस्वीर, WTC फाइनल के बाद पत्नी और बेटी समायरा संग मना रहे छुट्टियां
द्रविड़ पर भी होगी बड़ी जिम्मेदारी

चोपड़ा ने कहा कि सवाल रोहित शर्मा की कप्तानी का नहीं है. यह प्लेइंग इलेवन (डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए) के बारे में है. अगला सवाल यह है कि वे घर में किस तरह की पिच पर खेलते हैं. देखिए, ये सारे फैसले टीम मैनेजमेंट लेता है. मुझे यकीन है कि जब विराट कोहली कप्तान थे तो रोहित शर्मा थिंक-टैंक का हिस्सा रहे होंगे. अब कोहली भी उस ग्रुप का हिस्सा होंगे. हालांकि, जिम्मेदारी उसी की होती है जो टॉस के लिए जाता है. अब ध्यान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर है जैसे पहले विराट कोहली और रवि शास्त्री पर था. यह दुखद वास्तविकता है.

भारत का वेस्टइंडीज दौरा अगले महीने

भारत अब पिछली हार को भुलाकर आगे की सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेगा. अगले महीने भारत वेस्टइंडीज का दौरा करने वाला है. इस दौरे पर सबसे पहले भारत को दो टेस्ट खेलने हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र का हिस्सा है. इसके बाद भारत को वहां वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलने हैं. भारत इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा होगा. टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version