13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup Records: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में तोड़ सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड्स, सचिन, गेल भी छूट जाएंगे पीछे

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 कई मायनों में बेहद खास है. बतौर खिलाड़ी और कप्तान उनके पास इतिहास रचने का मौका है. खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा पांच बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं. अगर ऐसा करने में हिटमैन कामयाब होते हैं, तो महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल भी पीछे छूट जाएंगे.

1. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 में एक शतक लगाते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने 2015 और 2019 में हिस्सा लिया है, जिसमें उनके नाम 6 शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में रोहित शर्मा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टॉप पर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 6 शतक लगाये हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में अबतक 17 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं. रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़े थे.

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा – 17 मैच, 6 शतक

  • सचिन तेंदुलकर – 45 मैच, 6 शतक

  • कुमार संगकारा – 37 मैच, 5 शतक

  • रिकी पोंटिंग – 46 मैच, 5 शतक

  • डेविड वॉर्नर – 18 मैच, 4 शतक

2. वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा अबतक 17 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से कुल 978 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर 29 रन बना लेते हैं, सौरभ गांगुली के 1006 रन को पीछे छोड़ देंगे. गांगुली ने 21 मैचों की 21 पारियों में वर्ल्ड कप में 4 शतक की मदद से कुल 1006 रन बनाये हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर – 45 मैच, 44 पारी, 2278 रन

  • रिकी पोंटिंग – 46 मैच, 42 पारी, 1743 रन

  • कुमार संगकारा – 37 मैच, 35 पारी, 1532 रन

  • ब्रायन लारा – 34 मैच, 33 पारी, 1225 रन

  • एबी डिविलयर्स – 23 मैच, 22 पारी, 1207 रन

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा और तेज छक्कों का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 में अगर रोहित शर्मा तीन छक्का लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने 483 मैचों की 551 पारियों में अबतक कुल 553 छक्के जमाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद रोहित शर्मा 451 मैचों की 471 पारियों में अबतक कुल 551 छक्के जड़ दिए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज

  • क्रिस गेल – 483 मैच, 551 पारी, 553 छक्के

  • रोहित शर्मा – 451 मैच, 471 पारी, 551 छक्के

  • शाहिद अफरीदी – 524 मैच, 508 पारी, 476 छक्के

  • मैकुलम – 432 मैच, 474 पारी, 398 छक्के

  • गुप्टिल – 367 मैच, 402 पारी, 383 छक्के

Also Read: World Cup 2023: कई दावेदार, मगर यहां के हम सिकंदर, वर्ल्ड कप से पहले जानें टीम इंडिया का दम

4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार रन

रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप 2023 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. 358 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 180000 रन हो जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 34357 रन

  • कुमार संगकारा – 28016 रन

  • रिकी पोंटिंग – 27483 रन

  • जयवर्धने – 25957 रन

  • विराट कोहली – 25767 रन

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच को लेकर 15 गुना तक बढ़ गया होटलों का किराया, जानें कहां का रेंट सबसे ज्यादा

5. रोहित शर्मा के पास धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका है. अगर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में 488 रन बना लेते हैं, तो भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ देंगे. धोनी ने भारत की ओर से वनडे में अबतक 10599 रन बनाये हैं, जबकि रोहित शर्मा 10112 रन बना लिए हैं.

भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 18426 रन

  • विराट कोहली – 13083 रन

  • सौरव गांगुली – 11221 रन

  • राहुल द्रविड़ – 10768 रन

  • एमएस धोनी – 10599 रन

Also Read: World Cup 2023: क्या रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप के बाद ले लेंगे संन्यास, स्टार स्पिनर ने दे दिया संकेत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें