World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस बार वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. कई रिकॉर्ड अब भी लाइन में हैं जो वह तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा के नाम 2019 वर्ल्ड कप में एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस बार लगता है कि रोहित अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित शानदार फॉर्म में हैं. भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें रोहित शर्मा के केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर 131 रनों की जोरदार पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा पाकिस्तानी गेंदबाजों पर काल बनकर टूट पड़े. उन्होंने 63 गेंद पर 86 रनों को ताबड़तोड़ पारी खेली. तीन मुकाबलों में रोहित के बल्ले से एक शतक निकल चुका है. पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 14 रनों से चूक गए. इस बार वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 2019 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चला रोहित का बल्ला
हर टीम को लीग में नौ मुकाबले खेलने हैं. भारत अब तक तीन मुकाबले खेल चुका है. अब भी छह मुकाबले भारत को खेलने हैं. रोहित शर्मा ने 2019 में पांच शतक लगाए थे. यह किसी भी वर्ल्ड कप में एक बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सर्वाधिक शतक है. वह 648 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे. टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन था. रोहित इस बार छह शतक जड़कर अपने उस पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
लीग में भारत को अब भी खेलने हैं छह मुकाबले
भारत को अब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पावर प्ले में काफी चलता है. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के पास मौका है कि वह आगे के छह मुकाबलों में से पांच मैच में शतक जड़ सकें. अगर भारत वर्ल्ड कप 2023 फाइनल तक का सफर तय करता है तो रोहित के पास पांच शतक जड़ने के लिए दो और अतिरिक्त मुकाबले होंगे.
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार
भारत इस बार वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार है. ऐसे में भारत का फाइनल खेलना लगभग तय है. भारतीय टीम को घर में हराना किसी भी टीम के लिए काफी बड़ी बात होगी. भारत ने अब तक के अपने तीन मुकाबलों में यह दिखा भी दिया है कि वह किसी भी बड़ी टीम का क्या हाल कर सकता है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया ओर पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों को 200 के स्कोर के नीचे रोका और मुकाबला आसानी से जीता.
Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आए अमेरिकी यूट्यूबर ishowspeed हुए रोहित शर्मा के कायल
सर्वाधिक रनों और छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं रोहित
अगर रोहित शर्मा पांच शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल नहीं होते हैं तो दो और ऐसे रिकॉर्ड हैं जो वह तोड़ सकते हैं. एक विश्व कप में उनका सर्वाधिक स्कोर 648 रन का है. रोहित ने तीन मुकाबलों में अब तक 217 रन बना लिए हैं. अगर वह 648 से ज्यादा स्कोर बना लेते हैं, तब भी उनका यह रिकॉर्ड उन्हीं के हाथों टूट जाएगा. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. यह रिकॉर्ड इस समय पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने वनडे में 351 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर क्रिश गेल हैं. गेल ने 331 छक्के लगाए हैं. रोहित तीसरे नंबर पर हैं और उनके नाम 303 छक्के हैं. अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित को 49 छक्के और लगाने हैं.
सचिन के रिकॉर्ड पर भी होगी रोहित की नजरें
रोहित शर्मा जिस प्रकार से बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा भी माना जा रहा है कि वह सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन ने 2002-03 में 11 मैच में कुल 673 रन बनाए थे और उस सीजन के टॉप स्कोरर रहे थे. वर्ल्ड कप के किसी भी एक सीजन में यह सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड है. रोहित अगर इसी प्रकार की आक्रामक बल्लेबाजी आने वाले मैचों में भी करते हैं तो वह सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम