12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा दर्ज कर सकते हैं यह बड़ा टी-20 रिकॉर्ड, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी रह जायेंगे पीछे

भारत के कप्तान रोहित शर्मा आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. यह छक्कों का रिकॉर्ड होगा. टी-20 आई में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. दूसरे नंबर पर शाहीद अफरीदी हैं. अब रोहित अफरीदी को पीछे छोड़ सकते हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 आई में रोहित शर्मा छक्कों का एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में 50 ओवर की श्रृंखला के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने का विकल्प चुना. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सीरीज में भारत को 3-0 से जीत दिलायी. वह भी तब, जबकि अधिकांश प्रमुख खिलाड़ी सेटअप से बाहर थे.

टी-20 में हुई रोहित शर्मा की वापसी

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की वापसी हो गयी है. और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह पाकिस्तान के धाकड़ पूर्व बल्लेबाज शाहीद अफरीदी को पीछे छोड़ सकते हैं. शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज 44 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली. उनके शानदार प्रयास से भारत ने 190 रन बनाये. गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 20 ओवरों में केवल 122-8 पर रोक दिया.

Also Read: WI vs IND, 1st T20I Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने की अपनी शानदार शैली के लिए जाने जाने वाले रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों की सूची में शाहिद अफरीदी से आगे निकलने के लिए सिर्फ चार और छक्कों की जरूरत है. क्रिस गेल 553 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद अफरीदी (476) दूसरे और रोहित (473*) तीसरे स्थान पर हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

क्रिस गेल – 553

शाहिद अफरीदी – 476

रोहित शर्मा – 473*

आज दूसरा टी-20 मुकाबला

रोहित की भारतीय टीम बैसेटेरे में दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम पर अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश करेगी. हालांकि, दूसरा टी20 को लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण दो घंटे देर से शुरू होगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने प्रशंसकों को सूचित किया कि जो खेल सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने वाला मैच अब रात 10 बजे शुरू होगा. तीसरा मैच मंगलवार को इसी मैदान पर है, जबकि टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जायेंगे.

Also Read: WI vs IND T20: रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को छोड़ा पीछे, T20 इंटरनेशनल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
टी-20 विश्व कप की तैयारी में भारत

वेस्टइंडीज में 20 ओवर की चुनौती शुरू होने से पहले रोहित ने इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की योजनाओं के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि हमारे दोस्तों के बारे में बात करते हुए, हर कोई जाने के लिए तैयार दिख रहा है. हम कोशिश करेंगे और कुछ चीजों पर काम करेंगे और कुछ हासिल भी करेंगे. हम जिस श्रृंखला में खेलते हैं, उसमें से कुछ हासिल करना हमेशा हमारा लक्ष्य रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें