13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 विश्व कप में रोहित शर्मा संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान, ब्रिटेन में बिता रहे हैं छुट्टियां

T20 विश्व कप 2024 का आयोजन तीन जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को T20 में कप्तानी के लिए पेशकश की थी. लेकिन वह छुट्टियों पर ब्रिटेन में हैं और विश्व कप के दौरान चार महीने के कठिन मेहनत के बाद क्रिकेट से खुद को ब्रेक देना चाहते हैं.

T20 विश्व कप 2024 का आयोजन तीन जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. जिसके बाद उनका सामना अगले सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा.  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें आराम दे दिया है. वहीं 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने विराट कोहली के अनुरोध को भी स्वीकार करते हुए उन्हें आराम दे दिया है.  सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल टी20ई और वनडे में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे. यदि रोहित शर्मा T20 प्रारूप में खेलने का फैसला करते हैं तो हार्दिक पांड्या की जगह वापस से रोहित टीम के कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं.

ब्रिटेन में छुट्टियां बिता रहे हैं रोहित शर्मा

बता दें, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को T20 में कप्तानी के लिए पेशकश की थी. लेकिन वह छुट्टियों पर ब्रिटेन में हैं और विश्व कप के दौरान चार महीने के कठिन मेहनत के बाद क्रिकेट से खुद को ब्रेक देना चाहते हैं. रोहित की कप्तानी से सभी सहमत हैं और बीसीसीआई चाहती है कि T20 विश्व कप में रोहित भारतीय टीम का कमान संभाले. इस बात की जानकारी ‘बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया.’

चोटिल नहीं है विराट और रोहित

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 और वनडे से बाहर होने का कारण कोई चोट नहीं है. बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों ने अपनी इच्छा से बीसीसीआई से कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे के सफेद गेंद चरण से ब्रेक लेना चाहते हैं. बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दौरे के व्हाइट-बॉल चरण से ब्रेक के लिए बोर्ड से अनुरोध किया था. मोहम्मद शमी वर्तमान में चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है. अभिमन्यु ईश्वरन की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.’

सूर्या टी20 और केएल राहुल वनडे के बने कप्तान

ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे, लेकिन बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कुछ और ही था. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव की टी20 की कप्तानी सौंपी गई है. टी20 टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं वनडे में टीम की कप्तानी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिया गया है.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें