20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बस तैनूं तकदे रहे’, रोहित शर्मा के ‘जश्न-ए-सेंचुरी’ में लुट गए अंग्रेज, कुर्बान हुए रिकॉर्ड्स, जानें हिटमैन के करिश्मे

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की भरमार लगा दी. उन्होंने अपने कैरियर में वनडे मैचों की 32वीं सेंचुरी ठोकने के साथ सचिन और गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. देखें पूरी सूची.

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के हिटमैन ने शानदार वापसी की. 16 महीने और 10 पारियों के बाद उनके रनों का सूखा समाप्त हुआ. कटक में रोहित के बल्ले से रन ही नहीं बरसे कई कीर्तिमान ध्वस्त हुए तो कई रिकॉर्डों का आगाज हुआ. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अपने ‘हिटमैन’ वाले टाइटल को सिद्ध कर दिया. उन्होंने 90 गेदों पर 119 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 दर्शनीय छक्के शामिल रहे. रोहित का यह 32वां शतक बल्ले की भूख भी दर्शाता है, क्योंकि टेस्ट मैचों में उनका बल्ला क्या खामोश हुआ, रिटायरमेंट की मांगों ने उनका जीना हलकान कर दिया था. इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम पर कर ली. इस मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम पर किए, आइये नजर डालते हैं, रिकॉर्ड बुक पर जिस पर रोहित ने अपने बल्ले से स्वर्णिम हस्ताक्षर किए हैं. 

छक्कों के मामले में क्रिस गेल को पछाड़ा

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले रोहित शर्मा की इस पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई देखने को मिली. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. अब रोहित के नाम 338 छक्के दर्ज हो चुके हैं, जबकि गेल के नाम 331 छक्के थे। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के शाहिद अफरीदी (351) के नाम हैं.

तीसरी सबसे तेज फिफ्टी

रोहित ने कटक वनडे में मात्र 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया। यह उनके करियर की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी थी. इससे पहले वह 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 27 गेंदों पर और 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं. सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर है, उन्होंने 16 गेदों पर यह कारनाम किया है. 

दूसरी सबसे तेज सेंचुरी

रोहित शर्मा के करियर की यह दूसरी सबसे तेज वनडे सेंचुरी थी. उन्होंने सिर्फ 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा था. वहीं, 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी. रोहित के पांच सबसे तेज शतक

2023, दिल्ली – अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में शतक

2025, कटक – इंग्लैंड के खिलाफ 76 गेंदों में शतक

2018, नॉटिंघम – इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों में शतक

2023, इंदौर – न्यूजीलैंड के खिलाफ 82 गेंदों में शतक

2018, गुवाहाटी – वेस्टइंडीज के खिलाफ 84 गेंदों में शतक

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में जो रूट छा गए, फिफ्टी जड़ रिकॉर्ड बुक में हो गए सबसे ऊपर

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों में तीसरे स्थान पर पहुंचे

रोहित शर्मा अब भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके नाम अब 49 इंटरनेशनल सेंचुरी हो चुकी हैं. उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ (48 शतक) को पीछे छोड़ दिया है. इस सूची में सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (81 शतक) उनसे आगे हैं.

30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया

रोहित शर्मा ने 30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के नाम अब 36 शतक हैं, जबकि सचिन ने 30 की उम्र के बाद 35 शतक लगाए थे.

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में चौथे स्थान पर

इस मैच में शानदार पारी खेलकर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए. उनके नाम अब 10,987 रन हो चुके हैं. उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ (10,768 रन) को पीछे छोड़ दिया. वहीं सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भारत के ही दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. 

WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का आखिरी लीग मैच फिनिश, जानें टीम इंडिया का सफर कहां तक चला 

कप्तान के रूप में 50 वनडे के बाद सर्वाधिक जीत 

रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 36वां मैच जीता है. 50 से ज्यादा वनडे मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में क्लाइव लॉयड, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली ने 39 जीत के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये ने 37 मैच जीते. जबकि अब रोहित शर्मा ने 36 जीत के साथ वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड की बराबरी कर ली है. वहीं, शॉन पोलक ने 34 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई.

39 सी लॉयड/आर पोंटिंग/वी कोहली 

37 एच क्रोन्ये 

36 वी रिचर्ड्स/रोहित शर्मा 

34 एस पोलक

रोहित शर्मा की इस धमाकेदार पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और कई बड़े रिकॉर्ड्स उनके नाम हो गए. उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टीम का आत्मविश्वास और बढ़ गया है. मैच के बाद रोहित ने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मुझे बल्लेबाजी करने और टीम के लिए रन बनाने में मजा आया. यह एक इंपॉर्टेंट सीरीज है, मैंने योजना बनाई कि वनडे में कैसे बल्लेबाजी करनी है. यह फॉर्मेट टी20 से अलग है और टेस्ट प्रारूप से छोटा है. मेरा मेरा फोकस लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का था और वही किया.”

इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 304 रन पर रोक दिया, उसके बल्लेबाजी में जलवा दिखाते हुए 44.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत ने इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. यह भारत की अपनी जमीन पर लगातार 7वीं सीरीज जीत है. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत इस शृंखला का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

भारतीय मूल के Rachin Ravindra पाकिस्तान में हुए लहूलुहान, मैदान पर खर्च हुए सात अरब रुपये और 480 एलईडी व्यर्थ, सोशल मीडिया पर बवाल

वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू में ही रचा इतिहास, हासिल किया ये अद्भुत मुकाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें