रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 16 साल, राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेला था पहला मैच

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिये हैं. रोहित ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेला था. रोहित बताते हैं कि आयरलैंड के उस पहले दौर पर वह काफी नर्वस थे, तब राहुल ने उनसे बात की थी.

By Agency | June 23, 2023 9:16 PM
an image

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर 16 साल पूरे किये जिसकी शुरुआत मुंबई के इस धुरंधर ने 20 साल की उम्र से की थी. रोहित ने 23 जून 2007 को मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड में वनडे मैच में पदार्पण किया था जिसमें भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी. छत्तीस साल का यह खिलाड़ी 441 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है.

रोहित ने अब तक 441 इंटरनेशनल मैच खेले

रोहित शर्मा ने 441 इंटरनेशन मैच में 43 शतक और 17,115 रन बनाये हैं. इस वक्त वह अपने इस चमकदार करियर के सबसे महत्वपूर्ण दौर में हैं जिसमें वह आईसीसी ट्रॉफी का 10 साल का सूखा खत्म करना चाहते होंगे. द्रविड़ ने जब कोच के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी, तब रोहित ने मीडिया को बताया था, ‘2007 की बात है जब मेरा चयन हुआ था, पहली बार मुझे बेंगलुरु में एक शिविर में उनसे (द्रविड़) बातचीत करने का मौका मिला था.’

20 साल की उम्र में खेला था पहला मैच

रोहित ने कहा था, ‘यह बहुत छोटी सी बातचीत थी लेकिन मैं बहुत नर्वस था और मैं अपनी उम्र के लोगों से भी इतना बात करने का आदि नहीं था. मैं चुपचाप अपना काम कर रहा था और अपने खेल में आगे बढ़ रहा था. आयरलैंड में उन्होंने आकर मुझे बताया कि तुम यह मैच खेल रहे हो और मैं निश्चित रूप से काफी खुश था. तब मुझे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना सपने की तरह लगा था.’

द्रविड़ ने रोहित की जमकर की थी तारीफ

द्रविड़ ने उसी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘समय इतनी जल्दी बीत जाता है. मुझे रोहित के बारे में आयरलैंड श्रृंखला से पहले पता था, जब हम मद्रास (चेन्नई) में एक चैलेंजर खेल रहे थे. हम सभी जानते थे कि रोहित विशेष खिलाड़ी होगा.’ उन्होंने कहा था कि हम देख सकते थे कि वह प्रतिभा का धनी था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने साल के बाद उसके साथ काम कर रहा हूंगा.’ द्रविड़ ने कहा था, ‘लेकिन जिस तरह से वह पिछले 14 साल में आगे बढ़ा है, उसने भारतीय खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर शानदार उपलब्धि हासिल की है.’

Exit mobile version