![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/36cd26f3-d37e-40f8-bf9e-d5fe15995399/29101_pti10_29_2023_000355a.jpg)
भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लगातार 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम नीदरलैंड को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. आज का मैच कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए खास है.
![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/63df0c2a-0bc4-4622-bc41-83522f9ce40f/05111_pti11_05_2023_000388a.jpg)
रोहित शर्मा जहां बेंगलुरु में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, तो विराट कोहली के पास भी शतकों के अर्धशतक लगाने का बड़ा मौका है.
![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8d3cbbca-6f36-4886-bae9-c48e938230a3/29101_pti10_29_2023_000427b.jpg)
रोहित शर्मा बेंगलुरु में सचिन के बड़े रिकॉर्ड से केवल 97 रन दूर हैं. अगर आज रोहित शर्मा शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
Also Read: IND vs NED: नीदरलैंड्स के बॉलर के टारगेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा क्यों नहीं?![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/fc95b7f2-d81f-4281-86c8-fcd8dafcda93/sachin_tendulkar.jpg)
आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो रिकॉर्ड कौन सा है. दरअसल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने इस मैदान पर 11 मैचों की 11 पारियों में 2 शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 534 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 120 रन रहा है.
![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/eab9f716-bf6b-4ea8-a772-3da74d4135cc/14101_pti10_14_2023_000382b.jpg)
बेंगलुरु में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित यहां केवल 4 मैचों की 4 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 437 रन बना चुके हैं. अगर 97 और रन बना लेते हैं, तो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/156ebe3f-f483-4827-b96e-85e61706748d/14101_pti10_14_2023_000383b.jpg)
रोहित शर्मा को बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम काफी रास आता है. रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर 209 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. आप इसी से अंदाज लगा सकते हैं कि इस मैदान पर रोहित शर्मा कितने खतरनाक साबित हुए हैं. यहां रोहित का स्ट्राइक रेट 112.33 का रहा है.
![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/1a4203a7-bd2e-4041-b807-1f8165c2331c/rohit__4_.jpg)
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्का भी लगा चुके हैं. यहां रोहित के बल्ले से 28 छक्के निकले हैं. जबकि चार मैचों में रोहित ने 25 चौके भी जमाए हैं.
![रोहित शर्मा 97 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, बेंगलुरु में टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/e581867e-4b90-4b2d-b162-fc95c6bea247/05111_pti11_05_2023_000355b.jpg)
बेंगलुरु के इस मैदान पर विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अबतक विराट यहां 6 मैच खेल चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 152 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 89 रन रहा है.