मुंबई की सड़कों पर Lamborghini दौड़ाते दिखे Rohit Sharma, नंबर प्लेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड से है खास कनेक्शन

Rohit Sharma: टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय छुट्टियां मना रहे हैं. वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी इस दौरान मुंबई की सड़कों पर नजर आए हैं. वह अपनी ब्लू कलर की Lamborghini Urus चलाते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | August 17, 2024 4:37 PM
an image

Rohit Sharma: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के मैदान से बाहर कुछ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई थी. रोहित के साथ विराट कोहली भी इस सीरीज में नजर आए थे. हालांकि भारत ने 0-2 से सीरीज गंवा दी. इस सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक्शन में वापस आने के लिए एक महीने से ज्यादा का समय मिल गया. भारत अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. इस ब्रेक के दौरान खिलाड़ी अपने परिवार के साथ कुछ बेहतरीन समय बिता रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की गलियों में स्पॉट किए गए. वह मुंबई की गलियों में अपनी ब्लू कलर की Lamborghini Urus चलाते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोहित के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है उनके कार का नंबर

रोहित शर्मा की कार का नंबर प्लेट सबसे यूनिक है. उनकी कार का नंबर है 0264. इस नंबर का रोहित के वर्ल्ड रिकॉर्ड के खास कनेक्शन है. रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन बनाए थे. यह अब भी इस प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा नवीनतम वनडे पुरुष बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अब केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पीछे हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी रोहित सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थी.

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 में तीन भारतीय

रिपोर्ट के मुताबिक चार शीर्ष सितारे Duleep Trophy से बाहर रहेंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा और…

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने बनाए सबसे अधिक रन

भारत, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से हार गया. लेकिन रोहित ने 141.44 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल थे. आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम के बाद तीन स्थानों पर भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा है. जिसमें दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. इस सूची में शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर जरूर हैं, लेकिन उनके सामने भारत के कप्तान रोहित की चुनौतियां थी. श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज पथुम निसांका भी पीछे थे.

फरवरी 2025 में वनडे खेलेगी भारतीय टीम

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ 157 रन बनाने के बाद टीम के साथी शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया और बाबर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए. जबकि निसांका भी उसी श्रृंखला में 101 रन बनाने के बाद एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए. श्रीलंका दौरे के बाद भारत अब अगले साल ही वनडे सीरीज खेलना है. जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी, टीम को यहां पहले पांच टी20 और बाद में तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. इसलिए ये अब वनडे और टेस्ट में ही खेलते नजर आएंगे.

Sports Trending Video

Exit mobile version