15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ये आजकल के बच्चे’, युवा बल्लेबाजों की तिकड़ी के लिए Rohit Sharma की पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम सीरीज में अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है. वहीं इस बार बीसीसीआई ने टीम में युवा बल्लेबाजों को मौका दिया है. जिसे भारतीय टीम […]

भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम सीरीज में अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है. वहीं इस बार बीसीसीआई ने टीम में युवा बल्लेबाजों को मौका दिया है. जिसे भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज भली भांति भुना रहे हैं. जैसे यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों ने बल्ले और मैदान में महत्वपूर्ण योगदान देकर टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 434 रन की जीत दिलाने में मदद की. तीसरे टेस्ट मुकाबले में जयसवाल और सरफराज जैसे खिलाड़ियों ने बीच में महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई. जुरेल ने स्टंप के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और यहां तक कि एक शानदार रन आउट भी किया. इनके प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर जायसवाल, सरफराज और जुरेल की तिकड़ी के लिए एक शानदार पोस्ट साझा किया. रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, ‘ये आजकल के बच्चे.’ जो भी देखते ही देखते काफी तेजी से सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया.

Whatsapp Image 2024 02 20 At 1.20.53 Pm 1
'ये आजकल के बच्चे', युवा बल्लेबाजों की तिकड़ी के लिए rohit sharma की पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका 2

Rohit Sharma ने की सरफराज की तारीफ

रोहित ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘हमने पहले भी ऐसे विकेटों पर कई मैच जीते हैं. टर्निंग ट्रैक और पिचों पर जहां गेंद घूमती है, हम जानते हैं उस मैदान पर किस प्रकार से बल्लेबाजी करनी है. हमने जो पिछले तीन टेस्ट खेले, उनमें अलग-अलग चुनौतियां थी. पहले टेस्ट में गेंद घूम रही थी और पिच धीमी थी. विजाग में, यह कम था। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, विकेट धीमा होता गया.’ भारतीय कप्तान ने सरफराज के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में इतना अनुभव हासिल कर लिया है कि टीम प्रबंधन को उनके यहां पदार्पण से पहले किसी भी योजना पर चर्चा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई. उन्होंने कहा, मैंने सरफराज को उतनी बल्लेबाजी करते नहीं देखा है. लेकिन मैंने जितने भी लोगों से सुना है, जो खिलाड़ी मुंबई से हैं, उन्होंने बतलाया कि सरफराज ने मुंबई के लिए कई कठिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं.

रांची में खेलते नजर आ सकते हैं केएल राहुल

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की इस मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. राहुल को जांघ की मांसपेशियों (क्वाड्रिसेप्स) में चोट लग गई थी, जिससे वह उबर चुके हैं. राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद ये खबर निकल के सामने आ है कि वह अब इस चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि राहुल ने पिछले सप्ताह 90 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी.

बुमराह को दिया जा सकता है आराम

चौथा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि रांची के दर्शक बुम बुम बुमराह की गेंदबाजी का आनंद नहीं उठा पाएंगे.

रांची टेस्ट 23 फरवरी से होगा शुरू

रांची टेस्ट जीतने के बाद पांचवा टेस्ट मुकाबला भारत के लिए केवल औपचारिकता रह जाएगा. रांची टेस्ट शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. माना जा रहा है कि स्टार तेज गेंदबाज के कार्य प्रबंधन के लिए उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. इस टेस्ट सीरीज के बाद अधिकतर खिलाड़ी अगले दो महीनों तक आईपीएल में खेलते दिखेंगे. बता दें कि बुमराह पिछले साल अधिकतम समय तक चोट के कारण मैदान से बाहर रहे थे.

जसप्रीत बुमराह हैं सीरीज के टॉस विकेट टेकर

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही इस सीरीज में बुमराह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्तमान में 17 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ऐसे में टॉप पर हैं, जब भारतीय पिचों पर परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल रहती हैं. बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में 80.5 ओवर फेंके हैं. मुकेश कुमार रांची टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे. उन्हें तीसरे टेस्ट में बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज किया गया था.

भारतीय टेस्ट टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

इंग्लैंड टेस्ट टीम

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें