18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी किया संदेश, दिया ये टिप्स

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार को लोगों को सलाह दी कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में समझदारी दिखाएं और सक्रिय रहें.

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोमवार को लोगों को सलाह दी कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में समझदारी दिखाएं और सक्रिय रहें. इससे लेकर सलामी बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश जारी किया. रोहित ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्ते हम सभी के लिए मुश्किल रहे और दुनिया ठहर सी गई है जिसे देखकर काफी दुख होता है.” उन्होंने कहा, ‘‘एक ही तरीका है कि सब कुछ सामान्य हो सकता है और इसके लिए हमें एकजुट होना होगा. हम थोड़े समझदार बनकर, थोड़े सक्रिय होकर, अपने आसपास की चीजों को जानकर और कोई लक्षण दिखाई देने पर निकटवर्ती चिकित्सा अधिकारी को सूचित करके हम ऐसा कर सकते हैं.”

बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले इस संक्रमण से अब तक दुनिया भर में 6000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक लाख 60 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.

देश की कई राज्य सरकारों ने स्कूलों, माल, सिमेना घरों को बंद करने के आदेश दिए हैं जिससे कि लोगों को एकत्रित होने से रोका जा सके. साथ ही लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा गया है.

रोहित ने कहा, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्कूल जाएं, हम मॉल जाना चाहते हैं और सभी सिनेमा घर में फिल्म देखना चाहते हैं.” इस 32 साल के खिलाड़ी ने डाक्टरों और मेडिकल पेशेवर के प्रयासों पर भी टिप्पणी की जो संक्रमित लोगों का उपचार कर रहे हैं.

रोहित ने कहा, ‘‘मैं दुनिया भर के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के प्रयासों की सराहना करता हूं जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का उपचार करके अपने जीवन को खतरे में डाला.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं जिन्होंने अपने परिजनों को गंवाया है. ख्याल रखें, सुरक्षित रहें.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें