Rohit Sharma छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ, इस टीम का थामेंगे दामन

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब ये खबर निकल के सामने आ रही है कि पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जितवाने वाले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं.

By Vaibhaw Vikram | July 21, 2024 12:09 PM

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब ये खबर निकल के सामने आ रही है कि पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जितवाने वाले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. इस बात की कयास साल 2024 में खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन के दौरान ही लगाया जा रहा था. अब इन अटकलों के बीच सामने आई रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया. जैसा की हम सभी जानते हैं कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था, जिसके बाद से ही खबरें तेज हो गई थीं कि रोहित शर्मा 2025 के आईपीएल में फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं.

Rohit Sharma: रिपोर्ट में किया गया दावा

अब ‘दैनिक जागरण’ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को अलविदा कह सकते हैं. यही नहीं, रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि रोहित 2025 में केकेआर टीम का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ  मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर भी कहा गया कि वह भी फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं.

Rohit Sharma: फैंस ने दिखाई थी नाराजगी

जैसा की हमने पिछले साल खेले गए आईपीएल मुकाबले में देखा था कि फैंस रोहित की कप्तानी से हटने से काफी नाराज थे और मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को काफी ट्रोल भी कर रहे थे.  फैंस का मानना था कि रोहित अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था. रोहित शर्मा ने 2013 में मुंबई की कमान संभाला था. जिसके बाद से वह लगातार 2023 तक टीम के कप्तान रहे. इस दौरान मुंबई ने रोहित की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जीता.

Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने जीता दूसरा टी20 विश्व कप

हालांकि अभी रोहित शर्मा के अलग होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के आईपीएल में रोहित शर्मा किस फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हैं. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

Next Article

Exit mobile version