Loading election data...

सबसे तेज शतक, 1000 रन, सिक्सर किंग रोहित शर्मा के तूफान में उड़ गए कई रिकॉर्ड्स, सचिन, कपिल का रिकॉर्ड टूटा

अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नवीन उल हक की गेंद पर छक्का जड़ते ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए.

By ArbindKumar Mishra | October 12, 2023 8:04 AM
an image

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली है. रोहित आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इसके साथ ही वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 7वां शतक जमाया. उन्होंन इस मामले में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन ने वर्ल्ड कप में 6 शतक जमाए हैं.

विश्व कप में सर्वाधिक शतक

7 – रोहित शर्मा

6 – सचिन तेंदुलकर

5 – रिकी पोंटिंग

5- कुमार संगकारा

रोहित शर्मा बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नवीन उल हक की गेंद पर छक्का जड़ते ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गेल ने टेस्ट, वनडे और टी20 में सबसे कुल 553 छक्के जमाए हैं. अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया है. रोहित अबतक 554 छक्के जमा चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

554* – रोहित शर्मा

553 – क्रिस गेल

476 – शाहिद अफरीदी

398 – ब्रेंडन मैकुलम

383 – मार्टिन गुप्टिल

Also Read: Rohit Sharma Records: रोहित शर्मा बने वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने 19 पारियों में वर्ल्ड कप में पूरे किए 1000 रन

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी 19 पारियों में ही अपने 1000 वर्ल्ड कप रन पूरे किए. वॉर्नर ने भी इसी वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की. भारत के खिलाफ पहले मैच में ही उन्होंने 41 रनों की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 20 पारियों में 1000 रन बनाए थे. जबकि भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वालों की सूची में सौरव गांगुली भी शामिल हैं. गांगुली ने 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे.

विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन

19 – डेविड वार्नर

19 – रोहित शर्मा

20 – सचिन तेंदुलकर

20- एबी डिविलियर्स

21 – सर विवियन रिचर्ड्स

21 – सौरव गांगुली

रोहित शर्मा ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक वनडे शतक

45 – सचिन तेंदुलकर

29 – रोहित शर्मा

28 – सनथ जयसूर्या

27- हाशिम अमला

25 – क्रिस गेल

विश्व कप में सबसे तेज शतक (गेंदों का सामना करके)

49 – एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023

50 – केविन ओ’ब्रायन (आईआरई) बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011

51 – ग्लेन मैक्सवेल (एयूएस) बनाम एसएल, सिडनी, 2015

52 – एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2015

57 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019

63 – रोहित शर्मा बनाम एएफजी, दिल्ली, 2023

भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक (गेंदों का सामना करके)

52 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013

60 – वीरेंद्र सहवाग बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009

61 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013

62 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम न्यूज़ीलैंड, बड़ौदा, 1988

63 – रोहित शर्मा बनाम एएफजी, दिल्ली, 2023

विश्व कप में सर्वाधिक शतक

7 – रोहित शर्मा

6 – सचिन तेंदुलकर

5 – रिकी पोंटिंग

5- कुमार संगकारा

सर्वाधिक वनडे शतक

49 – सचिन तेंदुलकर

47-विराट कोहली

31 – रोहित शर्मा

30 – रिकी पोंटिंग

28 – सनथ जयसूर्या

Exit mobile version