Loading election data...

Rohit Sharma ने बर्थडे गर्ल का बना दिया दिन, बीच सड़क पर ली सेल्फी, देखें वीडियो

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. उन्हें मुंबई की सड़कों पर अपनी कार चलाते कई बार देखा गया है. वह एक बार फिर स्पॉट हुए और एक युवती को उसके जन्मदिन की बधाई दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | October 9, 2024 9:46 PM
an image

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई की सड़क पर एक लड़की का दिन बना दिया. उन्होंने अपनी आलीशान Lamborghini Urus में बैठकर उसे जन्मदिन की बधाई दी और उसके साथ सेल्फी ली. रोहित इस समय टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से दूर अपने ब्रेक का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह यूएई में एनबीए (बास्केटबॉल) गेम देखा था. वह वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसका पहला मैच 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. वायरल हुए एक वीडियो में रोहित को मुंबई की सड़कों पर भारी ट्रैफिक के बीच अपनी कार चलाते हुए देखा गया.

Rohit Sharma: छुट्टियां मना रहे हैं रोहित

रोहित शर्मा इस समय छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. रोहित कभी भी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ते. ऐसे ही एक मौके पर ट्रैफिक सिग्नल पर रोहित रुके हुए थे, उनको देखकर एक लड़की उनके नजदीक गई और उनसे सेल्फी की मांग की. लड़की के दोस्त ने रोहित को बताया कि आज उसका जन्मदिन है. उसके बाद रोहित ने हाथ मिलाकर उस लड़की को जन्मदिन की बधाई दी और उनके साथ सेल्फी भी ली. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और प्रशंसक रोहित के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.

Rohit Sharma: टी20 से रोहित ने ले लिया है संन्यास

रोहित शर्मा ने इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया है. उनके साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. रोहित इस समय वनडे और टेस्ट टीम के नियमित कप्तान है. भारत को अब तक टी20 में नया नियमित कप्तान नहीं मिला है. हालांकि पिछले दो बार से सूर्यकुमार यादव इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.

Rohit Sharma: टेस्ट से जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं रोहित

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास के संकेत दिए हैं, हालांकि उन्होंने कोई निश्चित समय का जिक्र नहीं किया है. उनके बचपन के कोच दिनेश लाड को लगता है कि रोहित अपनी उम्र को ध्यान में रखते हुए मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. रोहित के पूर्व कोच दिनेश लाड ने एक दैनिक समाचार पत्र से कहा कि नहीं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे, लेकिन हो सकता है कि वह ऐसा करें। क्योंकि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.”

Exit mobile version