बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहे और दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये.
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे रोहित शर्मा
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले खेली गयी एकदिवसीय शृंखला के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा को बायें अंगूठे में चोट लगी थी. उसके बाद से रोहित शर्मा टीम से बाहर चल रहे हैं. भारतीय टीम एकदिवसीय शृंखला 1-2 से हार गयी थी.
मुंबई में चल रहा रोहित शर्मा का इलाज
रोहित शर्मा चोट के उपचार के लिए मुंबई पहुंच गये थे और वह बीसीसीआई की चिकित्सा समिति की निगरानी में है. रोहित के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं. बीसीसीआई ने कहा, भारतीय कप्तान को अपनी पूर्ण फिटनेस के साथ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण करने के लिए कुछ और समय चाहिये. वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
Rohit Sharma will not be available for the second Test against Bangladesh due to his left thumb injury. Navdeep Saini is also ruled out of the second Test owing to an abdominal muscle strain: BCCI pic.twitter.com/jZEmVVuKPg
— ANI (@ANI) December 20, 2022
नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर
बीसीसीआई ने बताया, नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जायेंगे. भारत ने लोकेश राहुल की अगुवाई में चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था. वह एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत , रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.