Champions Trophy ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे रोहित शर्मा, PCB को लगी मिर्ची

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर आईसीसी के सामने फरियाद लेकर जाने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान का दौरा नहीं करने की खबर आई है. इस बात से पीसीबी नाराज है.

By AmleshNandan Sinha | January 20, 2025 9:04 PM
an image

Champions Trophy: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी ने चिंता व्यक्त की है. पीसीबी को उम्मीद थी कि रोहित पाकिस्तान में होने वाले पारंपरिक कप्तानों के फोटो शूट और प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. भारत हाईब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. बीसीसीआई ने रोहित के पाकिस्तान जाने पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं छपवाना चाहता भारत

पीसीबी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर सोमवार को आईएएनएस से कहा, ‘बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते, अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते. हमारा मानना ​​है कि विश्व नियामक संस्था (ICC) ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी.’

यह भी पढ़ें…

रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, मुंबई ने रणजी ट्रॉफी टीम का किया ऐलान

‘मुझे बस एक ही टेंशन थी, वो थी पंजाब’, ऋषभ पंत ने आईपीएल नीलामी को लेकर किया बड़ा खुलासा

शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर बीसीसीआई ने चौंकाया

शनिवार को भारत ने आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया. पिछली बार जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, तब भारत फाइनल में पहुंचा था, लेकिन उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव.

Exit mobile version