वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: रोहित शर्मा ने बताया वानखेड़े में टॉस का क्या होगा रोल, जानिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तैयारी
Ind Vs NZ Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. बुधवार को होने वाले इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी. वहीं इस मैच में टॉस के फैक्टर को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा, जानिए..
Ind Vs NZ Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (World Cup Semifinal 2023) बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. लीग मैचों में अजेय रहकर सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम की भिडंत वानखेड़े में न्यूजीलैंड की टीम के साथ होनी है. भारतीय टीम पिछले वर्ल्ड कप-2019 में ट्रॉफी के बेहद करीब जाकर चूकी थी जब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही इंडिया को पटखनी दे दी थी. उस कसक को आज इंडिया दूर करने के लिए उतरेगी. वानखेड़े स्टेडियम में टॉस कितना महत्वपूर्ण है, इसे लेकर क्रिकेट के विशेषज्ञ अलग-अलग राय रखते हैं. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस को लेकर अपनी राय मीडिया से बातचीत के दौरान सामने रखी है. कुछ अन्य सवालों के जवाब भी रोहित शर्मा ने दिए जो मैच को लेकर भारतीय टीम की तैयारी बताती है.
रोहित शर्मा की नजर में टॉस की भूमिका..
भारत-न्यूीजलैंड सेमीफाइनल मैच में टॉस का बॉस कौन होगा? यह सवाल सबके जेहन में जरूर होगा. जब टॉस हो रहा होगा तो दोनों खेमों के समर्थकों की निगाहें भी इसपर टिकी होगी कि टॉस कौन जीतेगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी या गेंदबाजी. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जो बयान दिया था उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनके लिए टॉस बहुत ज्यादा मायने नहीं रख रहा. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बतायी है. सेमीफाइनल से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने टॉस को लेकर कहा कि ”मैंने यहां काफी मैच खेले हैं. लेकिन पिछले 4-5 मैचों को देखें तो पता नहीं चलेगा कि वानखेड़े क्या है. मैं इस बारे में अधिक बात करना नहीं चाहता कि वानखेड़े क्या है. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि टॉस कोई फैक्टर नहीं है. ” यानी रोहित शर्मा के इस बयान से साफ होता है कि भारतीय टीम टॉस जीत-हार से अधिक प्रभावित नहीं होगी.
Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली सहित इन भारतीय स्टार्स ने बहाया जमकर पसीना, Photos
लीग मैचों में टॉस के बाद कप्तान का फैसला
बता दें कि रोहित शर्मा का यह होम ग्राउंड है. IPL में भी रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स की कप्तानी करते हैं. वहीं रोहित शर्मा के इस बयान के पीछे की वजह देखें तो वाकई में इस वर्ल्ड कप 2023 में लीग के लिए जितने मैच इस ग्राउंड पर हुए हैं, उसमें टॉस बहुत बड़ा फैक्टर नहीं दिखा है. इस ग्राउंड पर वर्ल्ड कप 2023 के 4 लीग मैच हुए. दो बार टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान ने गेंदबाजी पहले करना पसंद किया तो दो बार टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
पिछले 4 मैचों की बात करें तो टॉस जीतने वाली 3 टीम यहां अपने-अपने मैच हार चुकी हैं. इंग्लैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद भी अपने-अपने मैच गंवाए हैं. वहीं लीग के चार मैचों में यहां तीन मैचों का परिणाम पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा है. यहां हुए अंतिम लीग मैच में आस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान को हराया. शुरुआत में लड़खड़ायी कंगारुओं की टीम ने मैक्सवेल की दोहरे शतक वाली विस्फोटक पारी की बदौलत जीत दर्ज की थी.