भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. शुक्रवार को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने रोहित शर्मा को खेलने के लिए फिट करार दिया है. गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ही हैमस्ट्रिंग से गुजर रहे थे. इसके बाद वो वापस एनसीए आ गये थे. 19 नंवबर को रोहित शर्मा एनसीए आय थे. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें फिट घोषित किया गया.
एएनआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि अब रोहित शर्मा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट हो गये हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अब उनके आगे खेलने को लेकर बीसीसीआई फैसला करना था.
बीसीसीआई ने रोहित के फिट होने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट श्रृंखला में टीम में उनका चयन किया है. बारे में रोहित शर्मा को जानकारी दे दी गयी है. हालांकि पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा गया गया था.
इससे पहले रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे से दूर रखने को लेकर बीसीसीआई ने कहा था कि बीसीसीआई रोहित शर्मा की फिटनेस की निगरानी कर रहा था. इसके बाद ही रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे से दूर रखने का फैसला किया गया था. इसके बाद रोहित को टी20 और वन डे मैच में आराम देने का फैसला किया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने बताया था कि रोहित शर्मा का चयन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में किया गया है.अब अगर बीसीसीआई रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टेस्ट सीरीज में फैसला करता है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना होगा.
अस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत कयम रखा है. वहीं दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) काबिज हैं. भारतीय कप्तान 870 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर वहीं रोहित शर्मा 842 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
Posted By: Pawan Singh