World Cup 2023: रोहित शर्मा के फोन में नहीं है इंस्टा और ट्विटर, बताया समय की बर्बादी, जानें कौन करता है पोस्ट
रोहित शर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल में इंस्टाग्राम और ट्विटर का ऐप नहीं है. तो अब ऐसे में सवाल उठता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कौन करता है. इस सवाल का भी जवाब दिग्गज क्रिकेटर ने दिया. उन्होंने बातचीत में बताया कि अगर हमें कोई कमर्शियल पोस्ट करना होता है, तो उनकी पत्नी करती हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसे तोड़ पाना आसान नहीं है. रोहित शर्मा क्रिकेट के अलावे पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. उनके जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातों को क्रिकेट फैन्स जानना चाहते हैं. आज आपको हम रोहित शर्मा से जुड़ी ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसे जानने के बाद आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
रोहित के फोन पर नहीं है इंस्टाग्राम-ट्विटर, बताया समय की बर्बादी
आज के समय में मोबाइल और सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना आज जीवन की कल्पना करना आसान नहीं है. आपको शायद यह मालूम नहीं है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फोन पर इंस्टाग्राम और ट्विटर नहीं हैं. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा, आप मेरा फोन चेक कर सकते हैं. उन्होंने कहा, पिछले नौ महीने से मेरे फोन पर इंस्टाग्राम या ट्विटर नहीं हैं.
सोशल मीडिया में कौन करता है रोहित शर्मा का पोस्ट
रोहित शर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल में इंस्टाग्राम और ट्विटर का ऐप नहीं है. तो अब ऐसे में सवाल उठता है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कौन करता है. इस सवाल का भी जवाब दिग्गज क्रिकेटर ने दिया. उन्होंने बातचीत में बताया कि अगर हमें कोई कमर्शियल पोस्ट करना होता है, तो उनकी पत्नी रितिका सजदेह करती हैं.
Also Read: World Cup 2023: सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए बनाया वैश्विक राजदूत
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया का नुकसान बताया
रोहित शर्मा ने बातचीत में सोशल मीडिया के नुकसान के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ये सभी (सोशल मीडिया) ध्यान भटकाने वाले हैं. दिनभर लोग फोन पर लगे रहते हैं. उन्होंने आगे कहा, यह समय और ऊर्जा की बर्बादी है. रोहित ने कहा, इसलिए मैंने इसे अपने फोन पर नहीं रखने का फैसला किया है.
वर्ल्ड कप 2023 में टीम की कमान संभाल रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है. हाल ही में रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप जीता. अब उनके पास महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 2023 का वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. उस समय भी वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था. संयोग की बात है कि 12 के बाद फिर से वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है.