अनुभवी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ अपने 11 साल लंबे जुड़ाव का जश्न मनाया है. फ्रैंचाइजी ने भी 2011 सीजन के पहले पुराने एक्शन ट्वीट के साथ रोहित शर्मा की सराहना की. रोहित शर्मा मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं.
रोहित शर्मा ने पहले डेक्कन चार्जर्स के साथ अपनी आईपीएल यात्रा की शुरुआज की और यहां तक कि 2009 सीजन में आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी. डेक्कन चार्जर के खत्म होने के बाद मुंबई इंडियन फ्रैंचाइजी ने उन्हें पहली बार 20 लाख डॉलर में खरीदा था. 2007 में भारत में पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा को शामिल करने में चार फ्रेंचाइजी को एक छोटी लड़ाई का सामना करना पड़ा था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इसके बजाय सौरभ तिवारी को चुना था. चेन्नई सुपर किंग्स ने मुरली विजय के साथ आगे जाने की सोंची. मुंबई ने लड़ाई जीत ली रोहित को टीम में शामिल कर लिया. इंस्टाग्राम से बात करते हुए रोहित ने इंस्टा स्टोरी के तौर पर फ्रेंचाइजी के साथ अपने सफर के कुछ पलों को साझा किया. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने रोहित की आईपीएल ट्रॉफी और 8 जनवरी, 2011 की आईपीएल नीलामी ट्वीट की तस्वीर के साथ एक तस्वीर साझा की.
We'll just leave this here 😉💙
11 seasons in Blue and Gold for Our Captain, Our Leader, Our Legend. 🙌#OneFamily #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/zLZQ2I4hDp
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 8, 2022
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 2013 सीजन के बीच में पद से हटने के बाद रोहित को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. फाइनल में चेन्नई को हराने से पहले वे लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने उसी सीजन में वर्तमान में समाप्त हो चुकी चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 भी जीती.
2020 में आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान सीजन और कप्तानी सौंपने को याद करते हुए, रोहित ने कहा था कि वह रन नहीं बना रहा था इसलिए उसने कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया. आखिरकार पोंटिंग ने मुझे बुलाया और मुझे कप्तानी दी गयी. वह वास्तव में 2013 सीजन के दौरान खिलाड़ी-सह-कोच थे. वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद थे. रोहित ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतकर फ्रेंचाइजी को सबसे आगे रखा है.