Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्वकप के बाद का समय अच्छा नहीं रहा है. पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धक्का लगा. उसके बाद तो जैसे कहर ही टूट पड़ा. भारतीय टीम को अपनी ही सरजमीं पर ऐसा झटका लगा कि कई शर्मनाक कीर्तिमान स्थापित हो गए. भारतीय टीम को कीवी टीम से पहले टेस्ट मैच में 1988 के बाद पहली हार मिली. दूसरे मैच की हार से भारत ने 2012 के बाद पहली सीरीज गंवाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पहली सीरीज गंवाई. तीसरे मैच की हार ने तो भारत को भारतीय जमीन पर पहली बार क्लीन स्वीप का कसैला स्वाद ही चखा दिया. इस सीरीज हार से कप्तान रोहित बुरी तरह आहत दिखे.
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उन्होंने एक खराब शॉट खेला, लेकिन वे उसे खेलना जारी रखेंगे, क्योंकि ऐसे शॉट्स ने उन्हें पहले भी सफलता दिलाई है. लेकिन कप्तान रोहित की एक बात जो प्रशंसकों को हैरान कर रही है, उन्होंने कहा कि वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए शायद ही टीम के साथ यात्रा कर सकेंगे. पहला मैच पर्थ में ही होना है और ऐसे में उनका ये कहना कि वे पर्थ के लिए शायद ही ट्रेवल कर सकेंगे. इसने कई संभावनाओं को जन्म दिया है. सोशल माडिया पर लोगों में इस बात को लेकर कानाफूसी होने लगी कि रोहित ने पिछले 10 पारियों में मात्र 133 रन ही बनाए हैं और इस प्रदर्शन के कारण वे संन्यास ले सकते हैं. पैनिक डिसीजन लेना कप्तान रोहित की आदत नहीं रही है, लेकिन ऑस्ट्रलिया उनका प्रदर्शन इसी तरह का रहा तो शायद वे संन्यास भी ले सकते हैं.
रोहित कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो भारतीय टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधों पर रहेगी. अगर बुमराह कप्तानी करते हैं, तो वे दूसरी बार टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. कप्तान रोहित की अनुपस्थिति में टीम की प्लेइंग इलेवन में कई नवोदित खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस सूची में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ishwaran) का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. अभिमन्यु के साथ इस सीरीज में हर्षित राणा (Harshit Rana) और नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भी इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.