Loading election data...

Rohit Sharma ने उठाया राज से पर्दा, कहा- ‘इन 3 शख्स ने मैदान के बाहर से जिता दिया…’

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने इस साल फिरसे वो करके दिखाया है. जिसकी सभी भारतवासियों को जरूरत है. एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा ने देश को 13 साल के सूखे को खत्म करते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया है. अब रोहित ने इस जीत का श्रेय मैदान से बाहर बैठकर प्लानिंग करने वाले तीन शख्स को दिया.

By Vaibhaw Vikram | August 22, 2024 10:27 AM

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने इस साल फिरसे वो करके दिखाया है. जिसकी सभी भारतवासियों को जरूरत है. एमएस धोनी के बाद रोहित शर्मा ने देश को 13 साल के सूखे को खत्म करते हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया है. अब रोहित ने इस जीत का श्रेय मैदान से बाहर बैठकर प्लानिंग करने वाले तीन शख्स को दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा को हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस सब के पीछे पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह हाथ है. मैदान के बाहर बैठकर उन्होंने जिस प्रकार की योजना बनाई है वो रंग लाई है. इनकी योजना को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने परिणामों की चिंता किए बिना खेला और हमने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. नतीजा यह हुआ कि उनकी अगुआई में भारत ने टी20 विश्व कप जीता.

Rohit Sharma: बारबाडोस में भारत ने लहराया परचम

भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ये खिताब दूसरी बार अपने नाम किया. भारतीय टीम ने ये खिताब पहली बार पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अगुवाई में साल 2007 में जीता था. जिसके बाद भारतीय टीम ने 13 साल के सूखे को खत्म करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई में इस खिताब को अपने नाम किया है. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 को अलविदा कर दिया. रोहित के साथ विराट और रविंद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कर दिया. रोहित ने ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा, ‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सके.’

ALSO READ: Cristiano Ronaldo की यूट्यूब पर एंट्री, कुछ घंटे में चैनल पर आए 5 मिलियन सबस्क्राइबर

Rohit Sharma: तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली: रोहित शर्मा

अपनी बातों को आगे रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘इसी की जरूरत थी. मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं. मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया.’

रोहित शर्मा का गांव कौन सा है?

रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल, 1987 को भारत के महाराष्ट्र राज्य के नागपुर के बंसोड़ में हुआ था. वे पहली बार 1999 में एक क्रिकेट कैंप में शामिल हुए, जब उनके चाचा के दोस्त कोच दिनेश लाड ने उनकी प्रतिभा को देखा. लाड उन दिनों प्रतिभाओं की खोज करते थे और शर्मा की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हुए.

रोहित शर्मा क्या खाते हैं?

रोहित शर्मा को भोजन में दाल चावल पसंद है. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे खाने में सिंपल दाल-चावल बहुत पसंद है. दाल चावल हर जगह मिलता है. मेरा सबसे फेवरेट खाना है दाल-चावल, फेवरेट है… मतलब मैं कभी भी कहीं भी इसे खा सकता हूं.’

रोहित शर्मा की कमजोरी क्या है?

स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ रोहित की एकमात्र कमजोरी यह है कि वह लेग स्पिनरों की गेंदबाजी को शुरू में ही जज नहीं करते. इस वजह से गेंद नजदीक आने के बाद वह गेंद पर प्रहार करते हैं और कई बार चूक जाते हैं.

ALSO READ: बारबाडोस के बाद अब पाकिस्तान की बारी, जय शाह ने कहा- ‘अब पाक में गाड़ेंगे तिरंगा…’

Next Article

Exit mobile version